ओडिशा ट्रेन हादसे पर खड़गे ने PM मोदी को लिखी चिट्ठी, पूछे सवाल

सेफ्टी के दावों की खुली पोल.’, ओडिशा ट्रेन हादसे पर खड़गे ने PM मोदी को लिखी चिट्ठी, पूछे सवाल
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने ओडिशा रेल हादसे को लेकर सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखी। खड़गे ने कहा कि बालासोर में हुए ट्रिपल ट्रेन हादसे से रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के सुरक्षा के सभी खोखले दावों की पोल खुल गयी है।
उन्होंने सीबीआई जांच की मांग करने पर भी रेल मंत्री पर निशाना साधा। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि कानून प्रवर्तन एजेंसी अपराधों की जांच करने के लिए है, रेल दुर्घटनाओं के लिए नहीं। आप खुद (पीएम मोदी) और रेल मंत्री वैष्णव यह स्वीकार नहीं करना चाहते कि समस्याएं हैं।
सीबीआई अपराधों की जांच के लिए
कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने कहा कि रेल मंत्री का दावा है कि उन्हें पहले ही हादसे का एक मूल कारण मिल गया है, लेकिन फिर भी उन्होंने सीबीआई से जांच करने की मांग की। सीबीआई अपराधों की जांच करने के लिए है, रेलवे दुर्घटनाओं की नहीं। सीबीआई, या कोई अन्य कानून प्रवर्तन एजेंसी तकनीकी के लिए जवाबदेही तय नहीं कर सकती है। खड़गे ने कहा कि सरकार के रेलवे सुरक्षा, सिग्नलिंग और रखरखाव में तकनीकी विशेषज्ञता की कमी है।
कांग्रेस प्रमुख ने दावा किया कि रेलवे की सुरक्षा में इस गिरावट को लेकर आम यात्रियों में गंभीर चिंता है। इसलिए, यह सरकार की जिम्मेदारी है कि वह इस गंभीर दुर्घटना के वास्तविक कारणों का पता लगाए और उसे सामने लाए।
10 में से 7 दुर्घटनाएं डिरेल होने के चलते हुईं
खड़गे ने कहा कि कैग की नवीनतम ऑडिट रिपोर्ट में इस बात का विशेष उल्लेख है कि कैसे 2017-18 और 2020-21 के बीच 10 में से सात रेल दुर्घटनाएं पटरी से उतरने के कारण हुईं। लेकिन इसे नजरअंदाज कर दिया गया। 2017 और 2021 के बीच, ईस्ट कोस्ट रेलवे में सुरक्षा के लिए रेल और वेल्ड (ट्रैक रखरखाव) का परीक्षण नहीं हुआ। इन गंभीर रेड अलर्ट को क्यों नजरंदाज किया गया?
खड़गे ने दावा किया कि रेलवे को बुनियादी स्तर पर मजबूत करने की बजाय खबरों में बने रहने के लिए सतही टचअप दिया जा रहा है।
ट्रिपल ट्रेन हादसे में 275 लोगों की मौत
दरअसल, शालीमार-चेन्नई सेंट्रल कोरोमंडल एक्सप्रेस शुक्रवार की शाम करीब सात बजे बालासोर जिले में एक मालगाड़ी से टकराने के बाद डिरेल हो गई। तभी बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस आई और डिब्बों से टकरा गई।
दोनों यात्री ट्रेनों में करीब 2500 यात्री सवार थे। इस भीषण हादसे में 275 लोगों की मौत हुई, जबकि 11 सौ से अधिक घायल हुए।
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


