उत्तर प्रदेश

डीएम और सीडीओ ने किया वृक्षारोपण

श्री लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर मॉडल प्रतियोगिता, विचार गोष्ठी एवं पौध भंडारा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के उपरांत जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी ने कॉलेज परिसर में पौधारोपण भी किया।

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी ने पौधारोपण करने और सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग न करने, कूड़े का निस्तारण गीले व सूखे अलग-अलग कूड़ेदान के माध्यम से करने और हरे पौधे लगाने हेतु आम-जन को प्रेरित किया गया। डीएम ने संदेश देते हुए विश्व पर्यावरण दिवस’ मनाने का मुख्य उद्देश्य समस्त आम-जनों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करना और लोगों को पर्यावरण प्रदूषण, जलवायु परिवर्तन, ग्रीन हाउस के प्रभाव, ग्लोबल वार्मिंग आदि ज्वलंत मुद्दों और इनसे होने वाली विभिन्न समस्याओं के प्रति जागरूक करना और उनका संरक्षण करना है।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी एम. अरून्मोली, प्रभागीय अधिकारी पंकज शुक्ल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रश्मि वर्मा, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एपी सिंह, जसपाल सिंह सलूजा सहित अन्य सभी रेड क्रॉस सोसायटी के पदाधिकारी व सदस्यगण तथा अपराध निरोधक के पदाधिकारीगण सहित अन्य संबंधित लोग उपस्थित रहे।

India News Darpan

नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।

Related Articles

Back to top button