मैहर सीमेंट वर्क्स द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण का आयोजन

?सतना सुनील कुमार दाहिय)
ग्राम पंचायत पिपरा बरबंड के 122ग्राम वासियों का निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया
मैहर सीमेंट वर्क्स के सीएसआर विभाग द्वारा संस्थान प्रमुख श्री राहुल सहगल जी मानव संसाधन प्रमुख श्री करुणेश पांडे जी के कुशल मार्गदर्शन एवं सीएसआर विभाग प्रमुख श्री विपिन सक्सेना जी के दिशा निर्देश में *ग्राम पंचायत पिपरा बरबंड पंचायत भवन में निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया*
जिसके अंतर्गत 122 ग्रामवासियों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कर निःशुल्क दवाइयां वितरित की गई *शिविर में 46 पुरुषों एवं 76 महिलाओं का कुल =122 मरीजों की जांच सरला नगर हॉस्पिटल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर श्री अतुल शंकर मिश्रा जी एवं उनकी टीम के द्वारा किया गया* इस अवसर पर छात्र-छात्राओं की मौसमी बीमारियों से संबंधित बीमारियों से बचाव एवं स्वस्थ रहने की उपयोगी जानकारी डॉ श्री अतुल शंकर मिश्रा जी एवं श्री विपिन सक्सेना जी के द्वारा दी गई
शिविर में ग्राम पंचायत पिपरा बरबंड श्रीमती सोमवती तिवारी एवं उनके पुत्र श्री रवि शंकर तिवारी जी और सेक्रेटरी श्रीमती सावित्री सोनी भी विशेष रूप से उपस्थित थे !
शिविर को सफल बनाने में श्री पी. एन. मिश्रा एवं शांतनु आकाश सीताराम कुशवाहा श्री सुरेश कुमार विश्वकर्मा मनोज तिवारी आदि उपस्थित थे !
*उल्लेखनीय मैहर सीमेंट का सीएसआर विभाग* संयत्र के निकटवर्ती गांव में सामाजिक सरोकार के कार्यों में प्रतिबद्धता के साथ अपनी भूमिका अदा कर रहा है जिसके अंतर्गत स्वास्थ्य शिक्षा परिसंपत्ति का निर्माण महिला सशक्तिकरण कार्यक्रमों एवं कौशल विकास कार्यक्रमों में विशेष प्रयास किए जा रहे हैं शिविर के अंत में ग्राम पंचायत पिपरा बरबंड के सरपंच श्रीमती सोमवती तिवारी जी और रवि शंकर तिवारी जी ने मैहर सीमेंट वर्क्स अल्ट्राटेक प्रबंधन एवं सीएसआर विभाग प्रमुख श्री विपिन सक्सेना जी का और सीएसआर टीम का आभार व्यक्त किया और इसी प्रकार सामाजिक सरोकार करने का आग्रह किया।
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


