सारंग तालाब स्थित ठाकुर जी की बगिया” में वृक्षारोपण का कार्यक्रम वृहद रूप से सम्पन्न हुआ।

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर केसरवानी वैश्य नगर सभा और केसरवानी वैश्य नगर महिला सभा वाराणसी के द्वारा “सारंग तालाब स्थित ठाकुर जी की बगिया” में वृक्षारोपण का कार्यक्रम वृहद रूप से सम्पन्न हुआ।
चन्दौली :जिसमें केसरवानी महिला सभा वाराणसी से श्रीमती सत्यभामा गुप्ता संरक्षिका, श्रीमती मंजेश केसरवानी अध्यक्षा, श्रीमती भारती गुप्ता उपाध्यक्ष, पल्लवी केशरी महामंत्री, गीता केसरी कोषाध्यक्षा, पूनम गुप्ता मंत्री, ज्योत्स्ना केसरी मीडिया प्रभारी, और सुनीता केसरी प्रचार मंत्री एवं सुनीता महमूरगंज आदि सखियों की सहभागिता रही,,,,,,।जिसमें आम, अमरूद, नीम, पीपल, अशोक, आंवला, और विभिन्न प्रकार के औषधीय गुणों युक्त वृक्ष🌳 लगाए गए।विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर केसरवानी वैश्य नगर सभा और केसरवानी वैश्य नगर महिला सभा वाराणसी के द्वारा “सारंग तालाब स्थित ठाकुर जी की बगिया” में वृक्षारोपण का कार्यक्रम वृहद रूप से सम्पन्न हुआ।
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


