उत्तर प्रदेश

विशये निरन्तर 6 वर्षो से पत्नी के उत्पीड़न के विषय मे प्राथमिक सुचना रिपोर्ट व सहायता हेतु निवेदन

सेवा मे

श्रीमान पुलिस अधीक्षक जी

कार्यालय देहरादून उत्तराखंड

विशये निरन्तर 6 वर्षो से पत्नी के उत्पीड़न के विषय मे प्राथमिक सुचना रिपोर्ट व सहायता हेतु निवेदन

 

महोदय

निवेदन यह है की मे मोहम्मद शाहनवाज़ पुत्र शमीम अहमद निवासी मोहल्ला कचेरी सराय जलालाबाद, बिजनौर. उत्तरप्रदेश का हु

प्रार्थी इंडियन कौंसिल ऑफ़ प्रेस का उपसचिव बिजनौर के पद पर है प्रार्थी की शादी दिनांक 31.07.2017 को गुलफ्शा पुत्री तस्लीम अहमद निवासी क़स्बा अकबराबाद जिला बिजनौर के साथ हुई थी, गुलफ्शा व प्रार्थी की शादी गुलफ्शा के ताऊ जी ने कराई थी गुलफ्शा के माँ, बाप, भाई, बहन शादी मे शामिल नहीं थे

फिर भी मेरे परिवार वालों ने गुलफ्शा को बहु के रूप मे पूर्ण मान सम्मान दिया तथा किसी प्रकार की कोई मांग लालच आदि हमारी और से नहीं रहा है

 

शादी के कुछ दिनों से ही गुलफ्शा हमें कई तरहा से तंग करने लगी गुलफ्शा मेरे माता पिता व भाई बहनो के साथ रहना नहीं चाहती थी गुलफ्शा का भाई वसीम मुझे धमकी देता था कि मे शाहनवाज़ को गोली मरदूंगा तथा गुलफ्शा कि हत्या करके उसके सभी ससुराल वालों को कानूनी जाल मे फसा दूंगा गुलफ्शा का भाई जावेद भी प्रार्थी को धमकी देता था कि यहाँ से चला जा तब मे जलालाबाद से देहरादून आकर बिजली फिटिंग का कार्य करने लगा तथा इसी बीच हमारे एक पुत्र का भी जन्म हो गया परन्तु गुलफ्शा बार बार घर से भाग जाती अपने बाप भाइयो व माँ से झगड़ा करती और और फिर स्वये ही शांत हो जाती ये सब 6 वर्षो से 13 बार हो चूका है

उत्तराखंड मे रहकर भी मेरी पत्नी शांति से नहीं रह रही है गत माई 2023 मे भी उत्तराखंड पुलिस के पास कई बार जा चुकी है प्रार्थी ने अभी तक अपनी पत्नी गुलफ्शा व अपनी ससुराल वालों को कोई भी शिकायत कभी भी कही नहीं कि है ऐसा प्रतीत होता कि मेरी पत्नी मेरे भाई बहनो व माता पिता से मुझसे जो झगड़ा करती है वह शायद दिमाग़ से बीमार है इस कारण से मेने अपनी पत्नी का इलाज भी कराया परन्तु इसके अंदर कोई बदलाव नहीं आया है इसलिए प्रार्थी क़ानून कि शरण मे आया है

मुझे डर है कि गुलफ्शा व इसके पिता तस्लीम अहमद, माता खातीजा व भाई वसीम एंव जावेद हमारे परिवार कि किसी झूठे वाद मे न फसा दे कोई फर्जी घटना बनाकर मेरे विरुद्ध कुछ ऐसा न करदे जिससे जीवन मे अनर्थ हो जाय प्रार्थी देहरादून मे रहे या जलालाबाद, बिजनौर उत्तरप्रदेश मे आपने पैतृक घर मे रहे परन्तु घर मे शांति रहे मेरे ससुराल वाले मेरे साथ अपनी बेटी गुलफ्शा के साथ मिलकर कोई झगड़ा फसाद न करें पारिवारिक शांति भंग न करें मुझे शादी के समय दहेज आदि नहीं मिला न hi आगे या अब चाहिए पारिवारिक शांति चाहिए

 

श्रीमान जी से विनर्म निवेदन है मेरी व मेरे परिवार कि सुरक्षा के साथ मेरे बच्चे का जीवन सुरक्षा के साथ साथ मेरे माता पिता का परिवार भी सुरक्षित रहे इसमें हमारी मदद कि जाय, आपकी अति किर्पा होगी

 

प्रार्थी

 

मोहम्मद शाहनवाज़ पुत्र शमीम अहमद हाल नि0.. मोहल्ला कारगिल देहरादून उत्तराखंड

स्थाई पता – मोहल्ला कचेरी सराय जलालाबाद, नजीबाबाद, जिला बिजनौर

मो.8410024139,8449043942

India News Darpan

नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।

Related Articles

Back to top button