मध्य प्रदेशसतना

सतना जिले का बड़ा ब्लैकमेलर-शरद आदिच्य

(सतना से सुनील कुमार दाहिया)

सतना रीवा के रजिस्ट्रेशन से सतना में चल रहा है। अखबार सेमरिया एक्सप्रेस का संपादक है ये शरद आदिच्य।ये कानपुर के निवासी है और सतना में बलमेलिंग के लिए अखबार निकालता है।ब्लैकमेलिंग में इसका धंधा भी बड़ा फला फूला है। *इससे इसकी फितरत और औकात इतना बढ़ गयी को लोगो की निजता का भी अखबार के माध्यम से हनन करने लगा*। *जिसमे एक 1 महिला के आरोप में 7महीने और भाजपा प्रत्याशी प्रतिमा बागरी के आरोप में रासुका के तहत 2 माह जेल में रहा।ये आदमी सतना जिले के लोगो के लिए नासूर बन चुका चुका है।और यदि इसे यही नही रोका गया तो आगे जाकर केंसर का रूप ले लेगा।गौर तलब बात है कि जब ये कोई खबर लिखता,या लिखने वाला होता है तो संबंधित विभाग,और इसके बाजार के विचौलिये पहुचते है कि सेमारिया में ये निकला है या निकलने वाला है तो शरद बोला है की मिल लो, समझ लो, बस इसी से इसकी दुकानदारी चलती है… जिले के बड़े पत्रकारों को भी इसके तलवे चाटते देखा गया।पर वो भी क्या करे मर्यादा से तो सभी डरते है।

पर इसकी ब्लैक मेलिंग चरम सीमा में पहुँच गयी है जिसमे कर्मठ एक्सप्रेस परिवार ने जनता से निजाद दिलाने का काम अपने ऊपर लिया है..सभी पीड़ित जनो से निवेदन है कि इस ब्लैकमेलिंग में लगे, अधिकारियों, कर्मचारियों,विचौलिये की जानकारी हमारे किसी भी रिपोर्टर को दे।और किसी भी तरह से इसके लोगो या इसके द्वारा परेशान किया जाता है तो हमे सूचित करें।हम आपकी पूरी मदत करेंगे।।…….

और अंत मे

युद्ध कहा तक टाला जाय द्वंद कहा तक पाला।

तू ब्लैकमेलर वंसज है, फेक जहाँ तक माला जाय।

India News Darpan

नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।

Related Articles

Back to top button