जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन उपरिगामी (आरओबी) सेतु का किया निरीक्षण

बलरामपुर। जिलाधिकारी डॉ० महेन्द्र कुमार ने उतरौला बाईपास पर स्थित बलरामपुर गोंडा रेल मार्ग पर 2 लेन के निर्माणाधीन उपरिगामी (आरओबी) सेतु का निरीक्षण किया गया। उपरिगामी सेतु का निर्माण कुल 3410.76 लाख से सेतु निगम द्वारा कराया जा रहा है।
मौके पर मौजूद सहायक अभियन्ता सेतु निगम मनीष श्रीवास्तव ने बताया कि आरओबी के दोनों ओर अप्रोच का कार्य 80 प्रतिशत के सापेक्ष 78 प्रतिशत पूर्ण है। रेलवे पोर्शन हेतु स्टील गॉर्डर कार्यस्थल पर आ चुका है। इसकी क्वालिटी टेस्टिंग रेलवे विभाग द्वारा की जा रही है।
उन्होंने बताया कि टेस्टिंग पूर्ण होने पर रेलवे विभाग द्वारा ट्रेनों के संचालन को रोककर गर्डर चढ़ाने हेतु परमिशन मिलने पर गर्डर लॉन्च कर दिया जाएगा। डीएम ने कहा कि जून माह के अन्त तक समस्त कार्य पूर्ण कर जनउपयोगी बनाएं। डीएम ने कहा कि उपरिगामी सेतु बन जाने से बलरामपुर शहर में बढ़ रही यातायात की समस्या से लोगों की निजात मिलेगी और बहराइच, उतरौला, गोंडा श्रावस्ती सहित अन्य जिलों में जाने वाले वाहन शहर में बिना प्रवेश के बाहर से निकल जाएंगे।
*रिपोर्ट– बी०पी० बौद्ध*
*ब्यूरो चीफ बलरामपुर*
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


