चौरे बाजार कनावा मार्ग पर निधियां वा बाजार हफ्ते में 2 दिन लगती हैं भीड़

अयोध्या बीकापुर तहसील के अंतर्गत चौरे बाजार कनावा मार्ग पर निधियां वा बाजार हफ्ते में 2 दिन लगती है रविवार व बुधवार जिससे बाजार के दिन पैदल चलना मुश्किल रहता है सब्जी बेचने वाली बीच सड़क पर ठेला लगाकर बैठ जाते हैं देसी शराब का ठेका बीच बाजार में है बीच सड़क पर फोर व्हीलर गाड़ी खड़ी कर पहले ठेके पर जाकर हिसाब किताब करते हैं तब सफर पर निकलते हैं शादी विवाह के दिन बाजार में डग्गामार वाहन बैटरी रिक्शा व सब्जी दुकानदार से विवाद होता रहता है बाजार वासियों की मांग है की बाजार के दिन सड़क छोड़कर ठेला लगाया जाए जिससे गाड़ियां निकल जाएं जाम ना लगे पटरी दुकानदार पर उचित जगह पर बैठे जिससे जनता विवाद ना हो बाजार के दिन प्रशासन क्षेत्रीय चौकी मोतीगंज जाम से छुटकारा दिलाने की कृपा की जाए
इंडिया न्यूज़ मनोज कुमार बीकापुर रिपोर्टर
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


