वामनकर , उईके , कुमरे की तिगड़ी ने कराए घटिया निर्माण

वामनकर , उईके , कुमरे की तिगड़ी ने कराए घटिया निर्माण
जिला ब्यूरो चीफ अनिल दवन्डे बैतूल
आठनेर जनपद की ग्राम पंचायत खैरवाड़ा में बने नाडेप आप अपने निर्माण पर आशु बहा रहे है। निर्माण कार्य मे कितना घटिया किस्म के मैटेरियल का उपयोग किया होंगा यह निर्माण की फ़ोटो से ही समझा जा सकता है। ग्रामीणों ने बताया कि इन निर्माण कार्यो के जिमेदारों में बी सी विजय वामनकार , इंजियर विजय उईके, रोजकारसहाय सम्बू कुमरे की तिगड़ी ने स्वच्छ भारत मिसन के निर्माण कार्य में गुणवत्ता हीन कार्य कर योजना को पलीता लगाने का कार्य किया गया। यह भी बताया कि समुदायिक नाडेप की स्वीकृति लगभग 33000 हजार की है। जिसमे घटिया सामग्री का उपयोग किया गया। जिससे दो महा के भीतर ही नाडेप टूटने लना है। यह भी आरोप लगाए की बिना सी सी और मूल्यांकन के भुगतान भी किया गया। जिसकी जाँच ईमानदार कर्तव्यनिष्ठ वर्तमान जनपद सीईओ द्वारा की जानी चाहिए और सम्बंधित जिमेदारों पर नियमानुसार कार्यवाही होनी चाहिए। क्योंकि यह तो महज उदाहरण है ऐसे कई निर्माण भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गए।
*इनका कहना है*
चेक करवाता हु कौन से नाडेप है।
वामनकर
बी सी आठनेर जनपद
उक्त मामले पर इंजियर विजय यूईके से फोन पर सम्पर्क करना चाचा तो उनका मो नेटवर्क ऐरिया के बाहर आ रहा था।
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।



