
रंजीत कुमार उन्नाव तहसील रिपोर्टर
इंडिया न्यूज़ दर्पण
पुरवा उन्नाव पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ शंकर मीणा के आदेशानुसार अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन पर क्षेत्राधिकारी बीघापुर के कुशल पर्यवेक्षण प्रभारी निरीक्षक बीघापुर के कुशल नेतृत्व में जिले में चलाए जा रहे हैं अपराध एवम अपराधियों की कार्यवाही के अंतर्गत रहीस पुत्र नन्हकाऊ निवासी रामपुर थाना बीघापुर जनपत उन्नाव संबंधित एस एसटी नंबर 53 73 /19 मुकदमा अपराध संख्या 214 /08 धारा 279 / 337 / 427 भा० दं० वि० 184 एमवी एक्ट संबंधित कोर्ट एसी जे एम 3 तारीख पेशी 27 ,6,,23तारिक को होनी थी जो कि आज दिनांक 22 मई को अभियुक्त के घर से ग्राम रामपुर से पुलिस ने गिरफ्तार किया व दूसरा अभियुक्त कमलेश पुत्र शीतला प्रसाद निवासी ग्राम कटरा दीवान खेड़ा थाना बीघापुर उन्नाव संबंधित एस एस टी नंबर 1700/19 मुकदमा अपराध संख्या 111 / 13 धारा 325 / 323 /504 /506 भा० दं० वि० के अंतर्गत संबंधित कोर्ट 3 उन्नाव में 27 6,23 को पेशी होनी थी जिसके चलते पुलिस ने आज 22:5 ,23 को अभियुक्त के घर ग्राम कटरा दीवान खेड़ा से गिरफ्तार कर के माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


