70 वर्षीय बुर्जुग महिला की आकस्मिक निधन पुलिस ने शव को पंचनामा कर पोस्टमार्टम हेतु बलरामपुर भेजा गया।

रेहरा बाजार/बलरामपुर: थाना रेहरा बाजार जनपद बलरामपुर के उतरौला तहसील के अंतर्गत
लाल बिहारी पुत्र बच्चू लाल निवासी रामपुर बनगहा(चिक्कूडीह) थाना को0उतरौला की लिखित सूचना के अनुसार मृतका ढीला पत्नी हुसैनी उम्र करीब 70 वर्ष निवासी रामपुर बनगहा(चिक्कू डीह) थाना को0उतरौला जनपद बलरामपुर की मृत्यु बीमारी के कारण हो गई है, जिसका शव ग्राम रेण्डवलिया विजयपाल सिंह के बाग में पाया गया ,उक्त सूचना पर मौके पर पेहर चौकी इंचार्ज उपनिरीक्षक शमशाद अली मय हमराह का0वासुदेव व म0का0सोनम ने मौके पर पहुंच कर मृतका के शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने नियमानुसार पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम हेतु बलरामपुर को भेजा गया ।
इंडिया न्यूज़ दर्पण से ब्यूरो रिपोर्ट – कृष्ण मुरारी
क्राइम संवाददाता बलरामपुर
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


