
इंडिया न्यूज़ दर्पण
तहसील रिपोर्ट:करन भास्कर चन्दौली उत्तर प्रदेश
चन्दौली :जिले के शहाबगंज थाना क्षेत्र में डुमरी गांव के पास एक दुर्घटना घटी है, जिसमें सरकारी एम्बुलेंस चालक की बड़ी लापरवाही के कारण 102 एम्बुलेंस एक गड्ढे में पलट गई। ग्रामीणों ने एम्बुलेंस चालक को नशे में धुत होने का आरोप लगाया। इस दुर्घटना में आशा सहित चार महिलाएं घायल हुईं और दो नवजात बच्चे बाल-बाल बच गए। सभी घायलों को PHC शहाबगंज में भर्ती किया गया। मौके पर आकर CMO ने घायलों की हालचाल जानी। उन्होंने सभी घायलों को जिला अस्पताल में समुचित इलाज के लिए रेफर कर दिया।लोगों ने बताया कि 102 एंबुलेंस का चालाक नशे की हालत था, जिसके चलते यह हादसा हुआ है। लोगों ने आशा सहित चार महिलाएं घायल होने के साथ साथ नवजात सहित दो मासूमों की जान खतरे में डालने वाले लोगों पर कार्रवाई की मांग की।बताया जा रहा है कि जब जिले के मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. वाईके राय PHC पर पहुंचे तो वहां पर स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी मौके पर मौजूद नहीं मिले, जिस पर सीएमओ साहब ने कड़ी नाराजगी जताई। इसके बाद PHC के प्रभारी सहित एम्बुलेंस चालक के खिलाफ जांच के आदेश के साथ साथ दोषी के खिलाफ कड़ी कार्यवाई की जाने की घोषणा की गई।,हादसे में आशा सहित 4 महिलाएं हुईं घायल
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


