पुलिस अधीक्षक बलरामपुर के आदेश पर महिला पुलिस रिपोर्टिंग उतरौला में मुकदमा हुआ दर्ज।

बलरामपुर: थाना श्रीदत्तगंज के अंतर्गत ग्राम मुजाहना थाना श्रीदत्तगंज बलरामपुर की निवासिनी है विपक्षी रमेश उर्फ कुन्नू जायसवाल पुत्र मंगरे लाल जयसवाल निवासी महदईया मोड़ बंगवा थाना कोतवाली उतरौला जनपद बलरामपुर में मरियम के साथ दुष्कर्म करने की नियत से कई बार छेड़छाड़ किया और उसके द्वारा अपने मोबाइल नंबर की पर्ची मरियम की तरफ फेका मरियम ने कई बार समझाने का प्रयास किया किंतु नहीं माना 12 मई 2023 को मरियम के परिवार के लोग रिश्तेदारी में मिट्टी देने गए थे मरियम घर पर अपनी छोटी बहन रन्नों के साथ अकेली थी दिनांक 12 मई 2023 समय लगभग 8:30 बजे रात की घटना है मरियम अपनी छोटी बहन रन्नों के साथ सोैच के लिए गांव के पश्चिम गई थी कि रमेश उर्फ कुन्नू जयसवाल व सारिका प्रसाद जयसवाल पुत्रगण मंगरे लाल जयसवाल ग्राम महदईपा मोड़ बनगवा थाना कोतवाली उतरौला जनपद बलरामपुर छेड़छाड़ करने की नियत से दोनों व्यक्तियों ने मरियम का हाथ पकड़कर खेत की तरफ खींचते हुए ले गए और दोनों लोगों ने मरियम के साथ दुष्कर्म करने की नियत से मरियम के सीने पर और शरीर पर हाथ फेरते हुए छेड़छाड़ कर दुष्कर्म करने का प्रयास करने लगे, प्रार्थनी ने बमुश्किल धक्का देकर अपनी इज्जत बचाकर छोटी बहन का हाथ पकड़कर घर आ गई और अपने मां के वापस आने पर उनको सारी बात बतायी lउपरोक्त अपराध कृत करने में सद्दाम उर्फ धनई उर्फ फारुख ,अकील पुत्र चिद्दू निवासी ग्राम महदईया मोड़ बनगवा का पूरा सहयोग का हाथ है उपरोक्त विपक्षी गढ़ मरियम के हाथ कई बार छेड़छाड़ कर चुके हैं प्राथमिकी की मां जब इस घटना की शिकायत देने विपक्षी के घर पहुंची तो उन्होंने रमेश पुत्र कुन्नू जयसवाल सारिका प्रसाद जयसवाल अशोक जयसवाल, सुभाष पुत्रगण मंगरे लाल जयसवाल के घर गई तो विपक्षी गण मरियम उसकी मां को गाली गुप्ता देते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए कहा कि यदि पुलिस में प्रार्थना पत्र हमारे खिलाफ दिया तो तुम्हारा अपहरण करके जान से मार देंगे महिला ने पुलिस रिपोर्टिंग महिला थाना में प्रार्थना पत्र देकर विपक्षी गढ़ के खिलाफ पुलिस अधीक्षक के आदेश अनुसार विपक्षी गढ़ के विरुद्ध 4 / 23 धारा 354, 504, 506 आईपीसी मुकदमा दर्ज हुई है अभी तक विपक्षी गढ़ खुलेआम घूम रहे हैं एफ आई आर दर्ज होने के बावजूद पुलिस अभी तक विपक्षी को गिरफ्तार करने में असफल हैl
*ब्यूरो रिपोर्ट – कृष्ण मुरारी*
*क्राइम संवाददाता बलरामपुर*
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


