एटा-कोतवाली नगर और मलावन थाना व सकीट थाना पुलिस की गौ तस्करो से हुई मुठभेड़॥

ब्रेकिंग न्यूज़ :-
एटा-कोतवाली नगर और मलावन थाना व सकीट थाना पुलिस की गौ तस्करो से हुई मुठभेड़॥
एटा मे तीसरे वार दोहराना चाहते थे गौ-कशी की घटना॥
दोनों गौ तस्कर सकीट थाना क्षेत्र से मलावन करने आए थे गौकसी घटना के लिए रेकी॥
इंस्पेक्टर कोतवाली नगर डॉ. सुधीर कुमार सिंह और सकीट और मालवान पुलिस कों मिली गौ तस्करो के तीसरी वार गौकसी की घटना कों दौहराने की जानकारी॥
गौ तस्करो कों पकड़ने के लिए कोतवाली नगर पुलिस द्वारा नाकेबंदी कर चेकिंग करते वक़्त गौ-तस्करो नें पुलिस पर की फायरिंग॥
गौ तस्करो के द्वारा की गई फायरिग मे एक सिपाही के लगी गोली॥
पुलिस के द्वारा की गई जवाबी फायरिंग मे दो गौ तस्करो कों भी लगी गोली॥
कोतवाली नगर इंस्पेक्टर डॉ. सुधीर कुमार सिंह व सकीट और मलावन पुलिस नें मौके पर मौजूद दोनों गौ तस्करो मुठभेड़ के बाद किया गया गिरफ्तार॥
मुठभेड़ मे पकड़े गए दोनों गौ तस्करों ने पूर्व में एटा में की गौ तस्करी की दो घटनाओं कों किया कबूल॥
पुलिस नें दोनों गौ तस्करो के पास से दो तमंचे और भारी मात्रा में कारतूस किए बरामद॥
बीते 1 मई और 2 मई की रात को कोतवाली देहात क्षेत्र में की गई थी गौ तस्करी की घटना॥
लगातार दो दिनों तक की गई घटनाओ मे 20 गौ वंशो की गौ कशी॥
लखमीपुर गौ शाला का ताला तोड़कर गायों को निकाल कर की गयी थी गौ कशी॥
मुठभेड़ के बाद घटनास्थल का निरिक्षण करने पहुचे ASP धनंजय सिंह कुशवाहा और सीओ सिटी विक्रांत द्विवेदी॥
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


