उत्तर प्रदेशबलरामपुर
Trending

जिलाधिकारी ने बाढ़ निरोधक एवं ड्रेजिंग कार्य का निरीक्षण किया

बलरामपुर। जिलाधिकारी डॉ० महेन्द्र कुमार द्वारा तहसील उतरौला में ग्राम मनियार, कोडेरवा, चन्दापुर, परसौना में बाढ़ निरोधक एवं ड्रेजिंग कार्य का निरीक्षण किया गया। उन्होंने कटर कार्य, जियो ट्यूब कार्य, ड्रेजिंग का जायजा लिया।
ग्राम मनियार में कटर कार्य पर परक्यूपाईन लगाए जाने, ग्राम कोडरवा में ड्रेजिंग के दौरान निकलने वाली सिल्ट को और अधिक दूरी पर जमा किए जाने का निर्देश दिया। इसके उपरान्त उन्होंने ग्राम चन्दापुर में बंधा कटे होने का निरीक्षण किया। अधिशासी अभियंता बाढ़ खण्ड जे०के० लाल ने बताया कि शासन द्वारा बजट की स्वीकृति के पश्चात जल्द ही कार्य शुरू कर दिया जाएगा।
इसके बाद डीएम ने ग्राम परसौना में जिओ ट्यूब एवं ड्रेजिंग कार्य को देखा और कार्य में तेजी लाए जाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सभी बाढ़ निरोधक कार्य बरसात से पहले पूर्ण हो जाए। सभी कार्य गुणवत्तापूर्ण ढंग से किए जाएं।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व प्रदीप कुमार, उपजिलाधिकारी उतरौला संतोष कुमार ओझा व अन्य सम्बन्धित अधिकारी एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

रिपोर्ट– बी०पी० बौद्ध

India News Darpan

नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।

Related Articles

Back to top button