मध्य प्रदेशसतना

कभी कमजोर मत होना,दिलों में हौसला रखना

कभी कमजोर मत होना,दिलों में हौसला रखना

मकोड़ों पर यहां मकड़ी भी जाला छोड़ देती है। संस्था अंकुर के अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में जमकर हुई काव्य रस वर्षा

(सम्भागीय ब्यूरो बद्री पाठक की खास खबर)

मैहर नगर की साहित्यिक सांस्कृतिक एवं सामाजिक संस्था अंकुर मंच का 35 वां वार्षिकोत्सव अखिल भारतीय कवि सम्मेलन के रूप में आयोजित किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती गीता सोनी के साथ विशिष्ट रूप से रमेश पांडे बमबम महाराज, राजमाता कवितेश्वरी देवी,प्रदेश भाजपा कार्यसमिति सदस्य श्रीकांत चतुर्वेदी, किसान कांग्रेस के जिला अध्यक्ष पुष्पराज सिंह बघेल, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष धर्मेश घई, आर के सिंह डॉ के सी जैन, सतीश मिश्र सहित नगर के गणमान्य जन उपस्थित रहे l अतिथियों द्वारा मां शारदा की पूजा अर्चना के पश्चात संस्था की और से राजललन मिश्र,वीरेंद्र प्रताप सिंह सतविंदर सिंह सरना, संजय जैन, दीपू जैन, शशांक श्रीवास्तव,शिवम चौरसिया, अखंड प्रताप सिंह, अजय सोनी एवं अन्य सदस्यों ने अतिथियों सहित देश के कोने कोने से पधारे कलमकारों का स्मृति चिन्ह एवं शाल श्रीफल भेंट कर स्वागत किया गया l इस अवसर पर पूर्व भाजपा नेत्री स्वर्गीय श्रीमती यशोदा मिश्रा की स्मृति में सम्मान पत्र भेंट किया गया l तत्पश्चात संस्था अध्यक्ष रामनरेश तिवारी ने स्वागत भाषण प्रस्तुत किया l प्रारंभिक औपचारिकताओं के बाद कानपुर से आई शिखा सिंह के ओज पूर्ण गीत रोता हुआ नीचे हिंदुस्तान छोड़ आया हूं को श्रोताओं ने खूब सराहा।अखिलेश द्विवेदी (प्रयागराज) ने अपने चिर परिचित अंदाज में श्रोताओं को खूब गुदगुदाया। भूषण त्यागी (देवरिया), मनिका दुबे (जबलपुर) स्वयं श्रीवास्तव (उन्नाव) के गीत वो घर से गया घर की सजावट चली गई को श्रोताओं ने खूब सराहा। जमुना उपाध्याय (फैजाबाद) एव रविशंकर चतुर्वेदी (सतना) ने काव्य की विभिन्न रसों से सराबोर अपनी रचनाओं से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया l कवि सम्मेलन का बहुत ही आकर्षक संचालन (डींग) राजस्थान के सुरेंद्र सार्थक किया l देर रात तक चले इस आयोजन में सैकड़ों की तादाद में उपस्थित श्रोताओं ने कार्यक्रम का आनंद लिया l

India News Darpan

नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।

Related Articles

Back to top button