
जिला ब्यूरो अनिल दवन्डे बैतूल
बैतूल। शुक्रवार को थाना साईखेडा मे फरियादी राजेश पिता किसनाजी बारस्कर उम्र 40 साल निवासी ग्राम गौला ने रिपोर्ट किया कि मेरे खेत पचधार पारसडोह जलाशय के किनारे पानी की मोटर मे कैवल वायर एवं बिजली के वायर लगे थे किसी अज्ञात व्यक्ति ने दिनांक 09.05.23 से दिनांक 10.05.23 के दरम्यानी रात्रि मे चोरी कर ले गया है कि रिपोर्ट पर थाना साईखेडा मे अपराध क्र. 103 / 2023 धारा 379 भादवि का पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया ।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय बैतूल श्री सिध्दार्थ चौधरी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय बैतूल श्री नीरज सोनी, श्रीमान एसडीओपी महोदय बैतूल सुश्री सृष्टि भार्गव के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी साईखेडा एवं पुलिस स्टाफ के द्वारा सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दबिश देकर दो आरोपीगण गजानंद पिता मूंगा पाटनकर उम्र 32 साल निवासी ग्राम गौला एवं भाऊराव पिता दौलतराव लोखंडे उम्र 37 साल निवासी ग्राम गौला थाना साईखेडा को घेराबंदी कर हिरासत में लिया गया। आरोपियो द्वारा चोरी किये गये केवल वायर करीबन 100 फीट तथा बिजली के एल्यूमिनियम तार करीबन 675 फीट लंबा एवं चोरी मे उपयोग की गयी मोटर साईकिल जप्त की गयी है चोरी गये केवल एवं वायरो की कीमत करीबन 10,000 रूपये है। आरोपियो को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया है।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक रविकान्त डेहरिया, सउनि प्रीतम सिंह प्रआर. 446 रामकृष्ण सिलारे, प्र. आर. 391 बलवीर मर्सकोले, चालक प्रआर. 205 सुखराम, आर. 603 विनोद साहू, आर. 410 अविनेश चौरे, आर. 585 नितेश सिरसाम,आर.516 नरेन्द्र कुशवाह, आर.454 संतराम उइके, सैनिक 233 मुंशीलाल का विशेष योगदान रहा।
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।



