उत्तर प्रदेशबलरामपुर
Trending

2 नगर पालिका और 3 नगर पंचायतों की मतगणना के व्यापक इन्तजाम

बलरामपुर। जिले के 2 नगर पालिका परिषद और 3 नगर पंचायत के लिए नगरीय निकाय चुनाव की मतगणना शुरू हो गई है। सुबह 8 बजे से शुरू हुई मतगणना को लेकर प्रशासन ने व्यापक इंतजाम किए हैं।
बलरामपुर मंडी समिति में मतगणना स्थल बनाया गया है। जहां सुरक्षा के लिहाज से भारी पुलिस बल भी तैनात किया गया है। वहीं मतगणना स्थल के पास लोगों की आवाजाही रोकने के लिए रूट डायवर्ट भी किया गया है।
निर्वाचन आयोग के निर्देश के अनुसार डीएम ने सभी प्रकार के जुलूस पर भी प्रतिबंध लगा दिए हैं। मतगणना के दौरान मतगणना स्थल पर मतगणना कर्मी, काउंटिंग एजेंट व पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों के अतिरिक्त किसी के भी प्रवेश पर अनुमति नहीं हैं। जिले के दो नगर पालिका बलरामपुर सदर एवं उतरौला नगर पालिका परिषद और तीन नगर पंचायत के लिए 4 मई को हुए मतदान के बाद मतगणना हो रही है।
बलरामपुर नगरपालिका एवं उतरौला नगर पालिका परिषद के साथ साथ पचपेड़वा नगर पंचायत, गैसडी नगर पंचायत और तुलसीपुर नगर पंचायत के प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला मत पेटियों से निकाला गया है। जिसकी गिनती चल रही है। जिले के 2 नगर पालिका और तीन नगर पंचायत अध्यक्ष के कुल 72 प्रत्याशी चुनावी मैदान में है। जिनके भाग्य का फैसला आज होना है। इसी तरह जिले के 96 सभासद के लिए कुल 503 प्रत्याशी चुनावी मैदान में है।
जिले के तीन स्थानों बलरामपुर , उतरौला एवम तुलसीपुर में मतगणना स्थल बनाये गए। बलरामपुर नगर पालिका परिषद की मतगणना मंडी समिति में हो रही है। जब उतरौला नगर पालिका परिषद की मतगणना केजी इंटर कालेज में हो रही है। इसी नगर पंचायत तुलसीपुर, गैसडी, पचपेड़वा की मतगणना मंडी समिति तुलसीपुर में चल रही है। अभी जो शुरुआती रुझान मिल रहे है। उसमें बलरामपुर नगर पालिका परिषद और उतरौला नगर पालिका परिषद में भाजपा और सपा के बीच मुकाबला दिखाई दे रहा है।
बलरामपुर नगर पालिका से भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी धीरेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ धीरू आगे। बहुजन समाज पार्टी प्रत्याशी शाबान अली पीछे।
उतरौला नगर पालिका से भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी सविता गुप्ता आगे। सपा समर्थित निर्दल प्रत्याशी ऐजाज मलिक पीछे।
नगर पंचायत तुलसीपुर से निर्दल प्रत्याशी कहकशां फिरोज आगे। भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी रंजना गुप्ता पीछे।
नगर पंचायत गैसड़ी समाजवादी पार्टी प्रत्याशी कमालुद्दीन आगे। निर्दल प्रिंस वर्मा पीछे।
नगर पंचायत पचपेड़वा भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी रवि वर्मा आगे। निर्दल मंजूर आलम पीछे।
बलरामपुर नगर पालिका परिषद चतुर्थ चरण की मतगणना सम्पन्न हुई। भाजपा 7968 वोट के साथ आगे है। बहुजन समाज पार्टी को 5571 वोट मिले। समाजवादी पार्टी को 5114 वोट मिले।

रिपोर्ट– बी०पी० बौद्ध

India News Darpan

नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।

Related Articles

Back to top button