अयोध्याउत्तर प्रदेश
Trending

सूखी लकड़ी के सहारे दोनों तार अलग करके लाइन चलाई जाती है

अयोध्या सब स्टेशन हरिगटनगज फीडर मोतीगंज दुबेपुर मैं विद्युत विभाग द्वारा 16 केवी ट्रांसफार्मर से लगभग 25 कनेक्शन है जिससे आए दिन हफ्ते में चलती लाइन तार कटकर गिर जाते सड़क से 8 फीट की ऊंचाई पर सूखी लकड़ी के सहारे दोनों तार अलग करके लाइन चलाई जाती है जिससे गांव वासी निकलने पर कहते हैं जरा देख के ऊपर से डंडी के सहारे बिजली का तार रोका गया यदि के बिल बदल कर मोटी केवल लगा कर के गांव की बिजली व्यवस्था सुचारू रूप से चलती रहे नहीं तो किसी दिन बड़ी घटना घट सकती है गांव वासी की मांग है की ट्रांसफार्मर से ओवरलोड कनेक्शन दूसरी साइड 25 केवी ट्रांसफार्मर लगा है उससे कुछ करेक्शन जोड़ दिए जाएं तब 16 केवी के ट्रांसफार्मर का भार कम हो जाएगा नहीं तो केवल पतली है कनेक्शन ज्यादा है इसी वजह से केबल गरम होकर पिघल जाते हैं जिससे बचाने के लिए बिजली विभाग जुगाड़ से डंडी की व्यवस्था करके गांव की बिजली व्यवस्था चालू करते कृपया करके केवल मोटी लगाई जाए

इंडिया न्यूज़ दर्पण मनोज कुमार बीकापुर रिपोर्टर

India News Darpan

नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।

Related Articles

Back to top button