उत्तर प्रदेशउन्नाव
Trending
कानपुर से लखनऊ की तरफ जा रहे डंपर UP.78.HN.0685 जो बसीरत गंज के पास पलट गया

दिनांक 13.05.2023 को समय करीब सुबह 05:30 कानपुर से लखनऊ की तरफ जा रहे डंपर UP.78.HN.0685 जो बसीरत गंज के पास पलट गया गाड़ी के चालक कुलदीप उम्र लगभग 30 वर्ष को गाड़ी से निकालकर जिला अस्पताल भिजवाया गया व कंडक्टर बबलू यादव पुत्र बाबूलाल उम्र लगभग 22 वर्ष मोबाइल नंबर 6307692773 निवासी जहांगीराबाद घाटमपुर कानपुर नगर है जिनको कोई भी चोट नहीं है ला एन ऑर्डर की कोई समस्या नहीं है यातायात रुक रुक कर चल रहा है यातायात सामान्य कराने हेतु हैदरा जेसीबी से कार्य किया जा रहा है
सूचनार्थ प्रेषित
थाना दही उन्नाव
उन्नाव से गोलू गोस्वामी
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


