शराब ठेकेदार चंदेल ट्रेडर्स की मनमानी सातवें आसमान मे, पुलिस प्रशासन बना दर्शक

मैहर :- (संजय गौतम सतना)
सरलानगर जो कि मैहर थाने के अंतर्गत आता है, वो आजकल अवैध शराब बिक्री का केंद्र बन गया है,इस कारोबार को कही न कही प्रशासनिक अमले का संरक्षण भी प्राप्त है,इसीलिए तो दिन के उजाले में भी चंदेल ट्रेडर्स के गुर्गो को कोई खौफ़ नही है पुलिस की कार्यवाही का,दिन के उजाले में सबके सामने अवैध शराब की पैकरी बिना किसी के डर के सरलानगर में पहोचाई जा रही है,इस कारोबार में सरलानगर के नामी लोग है शामिल, मुख्य भूमिका तो शराब ठेकेदार चंदेल ट्रेडर्स की है जिसको पुलिस प्रशासन की कोई परवाह ही नही है,और हमारी पुलिस या यूं कहें जिम्मेदार अधिकारी जिनके इसके खिलाफ कार्यवाही करनी चाहिये, वही चुप्पी साधे हुए बैठे है।
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।



