
नगर निकाय चुनाव मतगणना की तैयारी को लेकर जिलाधिकारी ने की बैठक
रिपोर्ट– बी०पी० बौद्ध
बलरामपुर। जनपद में 13 मई को होने वाले नगर निकाय निर्वाचन मतगणना को निष्पक्ष, सकुशल, शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराए जाने हेतु तैयारियों के सम्बन्ध में बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में जिला निर्वाचन अधिकारी/डीएम डॉ० महेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में समस्त एसडीएम,आरओ, अध्यक्ष व सभासद उपस्थित रहे।
बैठक में प्रभारी अधिकारी कार्मिक मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि 12 घंटे पूर्व मतगणन कार्मिकों का दूसरा रेंडमाइजेशन कराया जाएगा। डीएम के द्वारा मतगणना स्थल पर बैरिकेडिंग, एंट्री प्वाइंट, एग्जिट प्वाइंट, मीडिया सेंटर, इंटरनेट, प्रिंटर, कम्प्यूटर आदि के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि मतगणना कार्मिकों के लिए नाश्ता पानी आदि की व्यवस्था, काउन्टिंग एजेन्ट के लिए पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। कोई भी आपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति मतगणना एजेन्ट ना रहे। मतगणना के दौरान प्रत्येक काउन्टिंग टेबल की वीडियोग्राफी कराए जाने का निर्देश दिया। इस दौरान अपर जिलाधिकारी प्रदीप कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक नम्रिता श्रीवास्तव, जिला विकास अधिकारी गिरीश चन्द पाठक, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी पंचायत एवं नगरी निकाय व अन्य सम्बन्धित अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
रिपोर्ट– बी०पी० बौद्ध
ब्यूरो चीफ बलरामपुर
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


