
बलरामपुर। जनपद में पुलिस अधीक्षक केशव कुमार ने शुक्रवार को पुलिस लाइन में परेड का निरीक्षण कर ड्यूटी के दौरान विषम परिस्थितियों से निपटने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने शस्त्रों का अभ्यास कराया और दंगा नियंत्रण करने के लिए जरूरी निर्देश दिए।
पुलिस अधीक्षक ने निरीक्षण के दौरान परेड में एकरूपता व अनुशासन बनाए रखने के लिए टोलीवार ड्रिल करवाई। इस दौरान विभिन्न प्रकार के शस्त्राभ्यास जैसे सलामी शस्त्र, बगल शस्त्र, बाये शस्त्र, कंधे शस्त्र आदि का अभ्यास कराया गया और पीटी टोली को विभिन्न प्रकार के एक्सरसाइज जैसे साइडजंप, हैंड क्लिप, वीम व रस्सा चढ़ाई आदि का अभ्यास कराया गया।
परेड में उपस्थित यूपी 112 के वाहनो में दंगा नियंत्रक उपकरण, फर्स्ट एड बॉक्स व अन्य आवश्यक उपकरण चेक किए गए और यूपी-112 के सुरक्षाकर्मियों को ड्यूटी के दौरान रिस्पांस टाइम को और अधिक प्रभावी बनाए जाने हेतु दिशा निर्देश भी दिए। परेड निरीक्षण के उपरान्त केशव कुमार द्वारा पुलिस लाइन का भ्रमण किया गया। इस दौरान पुलिस लाइन परिसर, स्टोर रूम, क्वार्टर गार्ड, जीडी कार्यालय, कैन्टीन, आदर्श आरक्षी बैरक, आवासीय परिसर तथा पुलिस भोजनालय का निरीक्षण कर भोजन की गुणवत्ता को परखा।
पुलिस अधीक्षक द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन बलरामपुर में आवासीय परिसर और नवनिर्मित आवासीय भवनों की साफ-सफाई, मरम्मत कार्य का निरीक्षण किया गया। निर्माणाधीन आवासीय भवनों के अतिशीघ्र गुणवत्तापूर्ण निर्माण हेतु सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी ललिया राधा रमण सिंह प्रतिसार निरीक्षक किशन लाल गौतम एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी गण मौजूद रहे।
रिपोर्ट– बी०पी० बौद्ध
ब्यूरो चीफ बलरामपुर
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


