मतगणना में धांधली की आशंका को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी से मिला सपा का प्रतिनिधिमंडल

बलरामपुर। जनपद में नगर निकाय चुनाव की मतगणना की तारीख जैसे-जैसे करीब आ रही है, वैसे ही समाजवादी पार्टी को मतगणना में धांधली का डर सताने लगा है। सपा सरकार में मंत्री रहे और मौजूदा समय में गैसड़ी के विधायक डॉ० एसपी यादव की अगुआई में समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधि मण्डल जिला निर्वाचन अधिकारी से मिला।
मतगणना स्थलों पर लगने वाली टेबल की वीडियो रिकॉर्डिंग करवाने और सीसीटीवी कैमरा इंस्टॉल कराए जाने की मांग की। प्रतिनिधि मण्डल का नेतृत्व करते हुए पूर्व मंत्री और सपा विधायक एसपी यादव ने कहा कि पूर्व में हुए चुनाव के दौरान मतगणना में सत्ताधारी नेताओं ने दखल देते हुए मनमानी की थी और प्रशासन ने भाजपा प्रत्याशियों को जिताने का काम किया था।
इस बार के चुनाव में मतगड़ना से पहले ही भाजपा के मंत्री और नेता यह कह रहे हैं कि हम सभी सीटे जीत रहे हैं। मतगणना से पहले ऐसा बोलना यह दर्शाता है कि मतगणना में धांधली हो सकती है। उन्होंने कहा कि अगर प्रशासन निष्पक्ष तरीके से मतगणना कराना चाहता है तो उसे सभी मतगणना टेबल पर सीसीटीवी कैमरे इंस्टाल कराए जाने चाहिए और वीडियो रिकॉर्डिंग करवाने की खास जरूरत है। यदि इन दोनों बातों पर अमल किया जाता है तो मतगणना निष्पक्ष तरीके से हो सकेगी।
प्रतिनिधि मण्डल में पूर्व विधायक राम सागर अकेला, सपा के प्रदेश सचिव ओमकार नाथ पटेल, पूर्व जिला उपाध्यक्ष सफीउल्ला खां, विकास मंत्री, पूर्व जिला महा सचिव इकबाल जावेद, समाजवादी युवजन सभा के पूर्व जिलाध्यक्ष राकेश यादव आदि सपा कार्यकर्ता मौजूद थे।
रिपोर्ट – कृष्ण मुरारी
क्राइम संवाददाता बलरामपुर
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


