उत्तर प्रदेशबलरामपुर
Trending

नगर निकाय चुनाव– 2023 की मतगणना के लिए डीपीआरसी सभागार में हुआ प्रशिक्षण

रिपोर्ट– बी०पी० बौद्ध

बलरामपुर। जनपद में नगरीय निकाय की मतगणना 13 मई को सकुशल और शांतिपूर्वक संपन्न कराने हेतु गणना पर्यवेक्षक एवं सहायक गणना पर्यवेक्षक का प्रशिक्षण डीपीआरसी सभागार में प्रभारी अधिकारी कार्मिक/मुख्य विकास अधिकारी के निर्देश के अनुपालन में जिला विकास अधिकारी गिरीश चन्द पाठक की मौजूदगी में हुआ।
इस दौरान गणना पर्यवेक्षक एवं सहायक गणना पर्यवेक्षक को मतगणना से सम्बन्धित बारीकी जानकारी दी गई। नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन अध्यक्ष/सदस्य पद हेतु मतगणना प्रारूप की विस्तृत जानकारी दी गई।
इस दौरान जिला विकास अधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि गणना पर्यवेक्षक एवं सहायक गणना पर्यवेक्षक मतगणना दिनांक 13 मई 2023 को ससमय, नियत स्थल पर गणना हेतु उपस्थित रहेंगे और आयोग द्वारा जारी निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन करना सुनिश्चित करेंगे, इसमें किसी प्रकार की हीला हवाली ना बरती जाए। आज कुल 330 कार्मिकों का प्रशिक्षण हेतु कार्यशाला का आयोजन डीपीआरसी सभागार विकास भवन में किया गया।
कार्यशाला में 66 गणना पर्यवेक्षक, 198 सहायक गणना पर्यवेक्षक व 66 अतिरिक्त गणना पर्यवेक्षक का प्रशिक्षण कराया गया, जिसमें 3 कार्मिक अनुपस्थित मिले। मास्टर ट्रेनर चन्दन पान्डे, मोहित देव, अरुण कुमार मिश्र, पंकज कुमार पान्डे द्वारा कार्मिकों को मतगणना से सम्बन्धित बारीकी/विस्तृत जानकारी देकर प्रशिक्षित किया गया। इस दौरान डीपीआरओ निलेश प्रताप सिंह, संजीव कुमार सोनी, पंकज कुमार पान्डे, अखिलेश कुमार तिवारी, अमित कुमार सिंह, रोहन, श्याम व अन्य कार्मिक मौजूद रहे।

रिपोर्ट– बी०पी० बौद्ध
ब्यूरो चीफ बलरामपुर

India News Darpan

नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।

Related Articles

Back to top button