पुलिस अधीक्षक ने थाना तुलसीपुर क्षेत्र अन्तर्गत स्ट्रांग रूम का किया औचक निरीक्षण

बलरामपुर। जनपद में स्थानीय नगर निकाय चुनाव के मतदान के बाद मतपेटियों की सुरक्षा का जायजा लेने के लिए पुलिस अधीक्षक केशव कुमार ने थाना तुलसीपुर क्षेत्र अन्तर्गत स्ट्रांग रूम का औचक निरीक्षण किया और सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
पुलिस अधीक्षक केशव कुमार ने थाना तुलसीपुर क्षेत्र अन्तर्गत स्ट्रांग रूम का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा स्ट्रांग रूम में रखी मतपेटिका की सुरक्षा हेतु लगे समस्त पुलिस बल को ब्रीफ कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। पुलिस अधीक्षक ने CCTV कैमरे की मॉनिटरिंग रूम आदि का भी निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि स्ट्रांग रूम के आप पास सुरक्षा की दृष्टि से किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं मिलनी चाहिए। अगर किसी भी प्रकार की लापरवाही मिलती है तो किसी को बक्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि सीसीटीवी के जरिए लगातार मतपेटियों की निगरानी की जानी चाहिए। पुलिस अधीक्षक केशव कुमार के साथ अपर पुलिस अधीक्षक नम्रिता श्रीवास्तव, क्षेत्राधिकारी तुलसीपुर राघवेन्द्र प्रताप सिंह और प्रभारी निरीक्षक थाना तुलसीपुर और अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।
रिपोर्ट– बी०पी० बौद्ध
ब्यूरो चीफ बलरामपुर
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


