उत्तर प्रदेशबलरामपुर
Trending

मजदूरों को लेकर जा रही बोलरो जीप और ट्रैक्टर की भीषण टक्कर होने से 2 मजदूरों की मौत

बलरामपुर। जनपद के देहात थाना क्षेत्र के बहराइच-बलरामपुर राष्टीय मार्ग पर मजदूरों को लेकर जा रही बोलरो जीप और ट्रैक्टर की भीषण टक्कर हो गई। हादसे में बेलोरों में सवार दो मजदूरों की मौत हो गई। जबकि 8 लोग घायल हो गए। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बताया जा रहा है कि बहराइच के नानपारा से मजदूरों को लेकर आ रही एक बोलेरो जीप मंगलवार देर रात बहराइच-बलरामपुर राष्टीय मार्ग पर उदयराजपुरवा गाँव के पास सड़क किनारे खड़े ट्रैक्टर से टकरा कर खाई में पलट गई। जिससे बोलेरो जीप में सवार अखिलेश कुमार (40) निवासी वैधनगर भिंड मध्य प्रदेश और मिथलेश कुमार 18 निवासी ग्राम ककरी थाना नानपारा जिला बहराइच की मौत हो गई। जबकि जीप में सवार लक्ष्मण, सोमारी, भिखारी, प्रदीप, हंसराज, भोदूं और रामलाल सहित 8 अन्य लोग घायल हो गए। जिन्हें बलरामपुर के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। हादसे की जाँच कराई जा रही है। बताया जा रहा है कि जीप में दस मजदूर सवार थे। ये सभी बस्ती में चल रहे वाटर सप्लाई काम में मजदूरी करने जा रहे थे।

रिपोर्ट– बी०पी० बौद्ध
ब्यूरो चीफ बलरामपुर

India News Darpan

नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।

Related Articles

Back to top button