उत्तर प्रदेशशाहजहांपुर
Trending

उत्तर प्रदेश के जिला शाहजहांपुर के कलान से थाना परौर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी।

पुलिस ने किया अवैध ट्री का भो श्री एसआनन्द पुलिस अधीक्षक महोदय जनपदपुर के निर्देशानुसार जनपद मे अवैध शराब द अवैध शस्त्र व अपराधियों के लिये किए जा रहे अभियान के तीमार केपी कुमार के कुशल निर्देशन में थाना परौर की पुलिस टीम को बड़ी कामयाबी हासिल हुई।

आज दिनांक 09/01/2023 को थानाध्यक्ष श्री राजकुमार यामापीर के नेतृत्व में थाना की पुलिस टीम द्वारा मंगल ग्राम हैदलपुर से अभियुक्त राकेश पुत्र रामलाल निवासी ग्राम पर्वतपुर थाना काठ जनपद शाहजहाँपुर के कब्जे से 04 अदद तमंचा देशी 315 बोर मय एक कारतूस जिन्दा 315 बोर व 03 अदद तमंचा कारतूस 12 बोर व 02 अदद खोखा कारतूस 315 बोर व 01 अदद अब बी अनिर्मित माल लोहा 315 बोर, 02 अदद अनिर्मित ट्रिगर तथा 01 अदद अनिर्मित इवेक्टर 01 अदद अनिर्मित बंदूक 12 बोर बनाने के उपकरणों के साथ गिरफ्तार किया गया। पकड़े गये व्यक्ति के बारे में बातचीत की गयी तो बताया साहब मेरे पास रोजी रोटी चलाने का कोई और साधन नहीं है मैं बानो के सुनसान क्षेत्र में ही समय बनाकर पुराने बन्दूक को बेचकर प्राप्त पैसो से अपना गुजारा करता हूँ चार-पाँच बार यह काम करते पकड़ा भी गया हूँ। मैं गा नदी के किनारे इस सुनसान जंगल में पोर की डोके अवैध का निर्माण कर रहा था कि साहब आप लोगों ने मुझे पकड़ लिया। इस सम्बन्ध में थाना परौर पर मु0अ0स0 06/2023 धारा 3/5/25 आम्ही एक्ट पंजीकृत कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार किये गये अभियुक्त का नाम राकेश पुत्र रामभरोसे साल निवासी ग्राम पर्वतपुर थाना काठ जनपद शाहजहांपुर
आरोपी से शस्त्र बनाने के उपकरण, मुकनी शिकजा खील मशीन वर्मा, गाटर रेती, प्लास ही सुम्मी
व अन्य उपकरण प्राप्त हुए
शाहजहांपुर ब्यूरो चीफ श्रीओम शर्मा की रिपोर्ट

India News Darpan

नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।

Related Articles

Back to top button