उत्तर प्रदेशबदायूं
आज कांग्रेस नगर पालिका परिषद बदायूं प्रत्याशी माधवी साहू के चुनाव कार्यालय पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष चौधरी बफाती मियां एवं जिलाध्यक्ष ओमकार सिंह की उपस्थिति में साहू राठौर समाज की अहम बैठक हुई, जिसमें मुख्य अतिथि पूर्व चेयरमैन स्व ओमप्रकाश माथुरिया के भाई आनंद माथुरिया एवं बिशिष्ट अतिथि परिवर्तन समाज पार्टी के युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश राठौर रहे। मुख्य अतिथि आनंद माथुरिया ने समाज से आवाह्न किया कि साहू समाज के साथियों हमें ग्यारह मई को धोखेबाज पार्टी भाजपा प्रत्याशी एवं हमारे नेता स्व ओमप्रकाश माथुरिया जी भर भर पेट कोसने वाली दीपमाला गोयल को हराना है, हमारे समाज की प्रत्याशी माधवी साहू को जिताना है।
आज कांग्रेस नगर पालिका परिषद बदायूं प्रत्याशी माधवी साहू के चुनाव कार्यालय पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष चौधरी बफाती मियां एवं जिलाध्यक्ष ओमकार सिंह की उपस्थिति में साहू राठौर समाज की अहम बैठक हुई, जिसमें मुख्य अतिथि पूर्व चेयरमैन स्व ओमप्रकाश माथुरिया के भाई आनंद माथुरिया एवं बिशिष्ट अतिथि परिवर्तन समाज पार्टी के युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश राठौर रहे। मुख्य अतिथि आनंद माथुरिया ने समाज से आवाह्न किया कि साहू समाज के साथियों हमें ग्यारह मई को धोखेबाज पार्टी भाजपा प्रत्याशी एवं हमारे नेता स्व ओमप्रकाश माथुरिया जी भर भर पेट कोसने वाली दीपमाला गोयल को हराना है, हमारे समाज की प्रत्याशी माधवी साहू को जिताना है।

- आज कांग्रेस नगर पालिका परिषद बदायूं प्रत्याशी माधवी साहू के चुनाव कार्यालय पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष चौधरी बफाती मियां एवं जिलाध्यक्ष ओमकार सिंह की उपस्थिति में साहू राठौर समाज की अहम बैठक हुई, जिसमें मुख्य अतिथि पूर्व चेयरमैन स्व ओमप्रकाश माथुरिया के भाई आनंद माथुरिया एवं बिशिष्ट अतिथि परिवर्तन समाज पार्टी के युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश राठौर रहे।
मुख्य अतिथि आनंद माथुरिया ने समाज से आवाह्न किया कि साहू समाज के साथियों हमें ग्यारह मई को धोखेबाज पार्टी भाजपा प्रत्याशी एवं हमारे नेता स्व ओमप्रकाश माथुरिया जी भर भर पेट कोसने वाली दीपमाला गोयल को हराना है, हमारे समाज की प्रत्याशी माधवी साहू को जिताना है।
परिवर्तन समाज पार्टी के युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश राठौर ने भी अपनी पार्टी का समर्थन कांग्रेस प्रत्याशी माधवी साहू को दिया और कहा उनके समस्त कार्यकर्ता बदायूं शहर में रहकर घर घर से माधवी साहू को वोट डलवाने का प्रयास करेंगे।
समाज सेवी गुलाब सिंह राठौर ने समाज को कहा कि साहू राठौर समाज को एकजुट होकर माधवी साहू को जिताना है और अपनी संख्या बल का एहसास भाजपा को कराना है।
समाज सेवी व कार्यक्रम संचालक विजय साहू ने कहा कि भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता ने प्रदेश नेतृत्व साहू समाज का वोट छः हजार वोट बताए हैं अब हमारे साहू समाज को भाजपा के कान तक अपनी अट्ठारह हजार की संख्या बल की गूंज पहुंचानी है, और अब तो राठौर समाज हमारे साथ तो माधवी साहू को जिताकर छठी का दूध भाजपा को पिलाना है।
कार्यक्रम में अशोक साहू,सौरभ साहू, सुभाष साहू, रामौतार राठौर, देवेन्द्र साहू, अनिल साहू, राजेश साहू, सुरेश साहू, बब्लू साहू, राजीव साहू,दीपू साहू,बन्टी साहू, राजेन्द्र गुप्ता,सवेन्दर साहू,पवन साहू, राहुल साहू, परमेश्वरी साहू, राजीव राठौर, मास्टर राठौर शामिल रहे।
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


