अयोध्या तहसील बीकापुर परसों ही ग्राम सभा दुबेपुर में नलकूप संख्या 286 बीजी लगभग 2 वर्ष से बंद

अयोध्या तहसील बीकापुर परसों ही ग्राम सभा दुबेपुर में नलकूप संख्या 286 बीजी लगभग 2 वर्ष से बंद पड़ी है जिसे किसान सिंचाई के लिए डीजल इंजन का सहारा है नलकूप विभाग ध्यान नहीं दे रहे ऑपरेटर से जानकारी ली तब जवाब मिला की नलकूप संख्या 286 बीजी फेल है जब सरकार द्वारा रीबोर की व्यवस्था होगी तब सिंचाई के लिए पानी की व्यवस्था होगी तब तक आप लोग किसी तरह फसल की सिंचाई करें कृपया करके 286 बीजी नलकूप संख्या रिबोर की व्यवस्था की जाए जिससे किसान अपनी फसल की सिंचाई कर सकें 286 बीजी संख्या से लगभग 3 ग्राम सभा के किसान असिंचित रह रहे हैं इंडिया न्यूज़ दर्पण मनोज कुमार बीकापुर रिपोर्टर
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


