बैतूलमध्य प्रदेश

पुलिस की कार्रवाई में फिर IPL सटोरी पकड़ाया:

पुलिस की कार्रवाई में फिर IPL सटोरी पकड़ाया: इंदौर के सटोरिए से लिंक सट्टा, लाखों का ट्रांजैक्शन बनाकर चलाता था मिला

जिला ब्यूरो चीफ अनिल दवन्डे बैतूल

बैतूल गंज पुलिस ने आईपीएल क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाने वाले एक सटोरिए को गिरफ्तार किया है। जबकि इंदौर निवासी एक खवाड़ के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है। पकड़े गए व्यक्ति के पास से कई मोबाइल और लाखों रुपए का ऑनलाइन ट्रांजैक्शन मिला है। बैतूल में आईपीएल सट्टे के खिलाफ यह पुलिस की चौथी कार्रवाई है। पकड़े गए दो व्यक्तियों के विरुद्ध 4(क) सट्टा अधिनियम एवं 109 IPC के तहत मामला दर्ज किया गया।

 

*ऐसे पकड़ाए सटोरिए*

 

पुलिस को रविवार रात मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति आईपीएल मैच पर टीम की हार-जीत पर मोबाइल फोन से बुकिंग कर रुपए पैसों का दाव लगाकर सट्टा खेल रहा है। मुखबिर सूचना पर कार्यवाही करते हुए गंज टीआई एबी मास्कोले ने स्टाफ की मदद से गंज मस्जिद चौक पर घेराबंदी करते हुए एक व्यक्ति को पकड़ा। जिसने अपना नाम भरत पिता विजय गंगवानी (40) निवासी राजेंद्र वार्ड गंज का होना बताया। पूछताछ में उसने बताया कि इंदौर के चंदन नामक व्यक्ति से अलग-अलग बैंक खातों, एवं मोबाइल नंबरों ने आईपीएल क्रिकेट मैचों पर सट्टे के रुपए पैसे लिंक एवं पासवर्ड खरीदने तथा चुकारा देने की बात स्वीकार की है।

 

जब मोबाइल फोनों को चेक किया तो फोन में आईपीएल सट्टे के रुपये पैसों के लेनदेन अलग-अलग समय एवं दिनांक पर विभिन्न राशियों के कुल एक लाख अट्ठाइस हजार रुपए के लेनदेन का आनलाइन ट्रांजैक्शन होना पाया गया। उक्त व्यक्ति भरत गंगवानी एवं उसके इंदौर निवासी साथी चंदन के विरुद्ध अपराध धारा 4 (क) सट्टा अधिनियम एवं 109 IPC का पंजीबद्ध किया है। आरोपी के दोनों ओप्पो कंपनी के मोबाइल फोनों को जब्त किया है।

India News Darpan

नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।

Related Articles

Back to top button