05 नफर अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर गिरफ्तार,

कुशीनगर 05 नफर अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर गिरफ्तार, कुल 50 किग्रा0 अवैध गांजा ( कुल कीमत लगभग 10,00,000/- रु0) व जामा तलाशी से एक अदद की पैड मोबाईल तथा नगद 1250/- रु0 बरामद- पुलिस अधीक्षक कुशीनगर श्री धवल जायसवाल के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर श्री रितेश कुमार सिंह के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी सदर श्री उमेश चन्द भट्ट के नेतृत्व में अवैध मादक/द्रव्य पदार्थों की निष्कर्षण/परिवहन/बिक्री के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना कोतवाली पडरौना व स्वाट की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा बहद सिघापट्टी प्राईमरी स्कूल के पास से 05 नफर अभियुक्तों 01. अनिल गौड पुत्र रमाशंकर गौड निवासी रूपहीटाड़ थाना भितहां जिला पं0 चम्पारण बिहार, 02. प्रभु निषाद पुत्र स्व0 श्रीचन्द्र निषाद निवासी रूपहीटाड़ थाना भितहां जिला पं0 चम्पारण बिहार, 03. रूपेश पटेल पुत्र स्व0 इन्द्रासन निवासी कठार थाना धनहां जिला पं0 चम्पारण बिहार, 04. जिउत राम पुत्र स्व0 महादेव राम निवासी वन्शी टोला थाना धनहां जिला पं0 चम्पारण बिहार, 05. हरेश राम पुत्र नमी राम निवासी वन्शी टोला थाना धनहां जिला पं0 चम्पारण बिहार गिरफ्तार को गिरफ्तार कर प्रत्येक के कब्जे से झोले में 10-10 किग्रा0 कुल 50 कि0ग्रा0 अवैध गांजा ( कुल कीमत लगभग 10,00,000/- रु0) व जामा तलाशी से एक अदद की पैड मोबाईल तथा नगद 1250/- रू0 बरामद किया गया। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 361/2023 धारा 8/20 NDPS Act में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है पंजीकृत अभियोग-
मु0अ0सं0 361/2023 धारा 8/20 NDPS Act गिरफ्तार अभियुक्तगण-
1. अनिल गौड पुत्र रमाशंकर गौड निवासी रूपहीटाड़ थाना भितहां जिला पं0 चम्पारण बिहार
2. प्रभु निषाद पुत्र स्व0 श्रीचन्द्र निषाद निवासी रूपहीटाड़ थाना भितहां जिला पं0 चम्पारण बिहार
3. रूपेश पटेल पुत्र स्व0 इन्द्रासन निवासी कठार थाना धनहां जिला पं0 चम्पारण बिहार
4. जिउत राम पुत्र स्व0 महादेव राम निवासी वन्शी टोला थाना धनहां जिला पं0 चम्पारण बिहार
5. हरेश राम पुत्र नमी राम निवासी वन्शी टोला थाना धनहां जिला पं0 चम्पारण बिहार बरामदगी का विवरणः1. कुल 50 कि0ग्रा0 अवैध गांजा (कुल कीमत लगभग 10,00,000/- रु0 )
2. जामा तलाशी से एक अदद कीपैड जियो मोबाईल
3. जामा तलाशी से अभियुक्तगण के कब्जे से नगद कुल 1250/- रु0गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली टीमः-1. निरीक्षक श्री सुशील कुमार शुक्ला प्रभारी स्वाट जनपद कुशीनगर
2. SHO श्री राज प्रकाश सिंह थाना को0 पडरौना जनपद कुशीनगर
3. व0उ0नि0 श्री राजेश विश्वकर्मा थाना को0 पड़रौना जनपद कुशीनगर
4. उ0नि0 श्री आलोक कुमार स्वाट टीम जनपद कुशीनगर
5. उ0नि0 श्री अमित कुमार सिंह थाना को0 पडरौना जनपद कुशीनगर
6. हे0का0 योगेन्द्र स्वाट टीम जनपद कुशीनगर
7. हे0का0 सनातन सिंह स्वाट टीम जनपद कुशीनगर
8. हे0का0 रणजीत यादव स्वाट टीम जनपद कुशीनगर
9. हे0का0 राघवेन्द्र सिंह स्वाट टीम जनपद कुशीनगर
10. का0 चन्द्रशेखर यादव स्वाट टीम जनपद कुशीनगर
11. का0 संदीप भास्कर स्वाट टीम जनपद कुशीनगर
12. का0 शिवानन्द सिंह स्वाट टीम जनपद कुशीनगर
13. का0 नरेन्द्र यादव थाना को0 पडरौना जनपद कुशीनगर
14. का0 रितेश कुमार राय थाना कोतवाली पडरौना जनपद कुशीनगर15. का0 संदीप कुमार मौर्य थाना कोतवाली पडरौना जनपद कुशीनगर16. का0 बृजेश यादव थाना को0 पडरौना जनपद कुशीनगर
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


