अयोध्याउत्तर प्रदेश

अयोध्या तहसील बीकापुर विकासखंड हरिगटनगज पर सुही ग्राम सभा मैं नाली खड़ंज जमीन में धराशाई

अयोध्या तहसील बीकापुर विकासखंड हरिगटनगज पर सुही ग्राम सभा मैं नाली खड़ंज जमीन में धराशाई है जिससे नाप दान का दूषित गंदा पानी खड़ंजा पर 2 फीट गड्ढा रहता है जिससे आने जाने में गांव वासी को परेशानी कुछ वर्ष पहले लगा खड़ंजा जिससे मरम्मत कराने की मांग गांव वासियों की है लेकिन ध्यान देने वाले ग्राम प्रधान सेक्रेटरी नहीं दे रहे हैं ना विकासखंड का कोई अधिकारी जांच करने नहीं आते जमीन पर सरकार की योजना का विकास पर ग्रहण लगा बैठे हैं 2 वर्ष से ज्यादा हो गया अभी तक ग्राम सभा में खुली बैठक ना एजेंडा ना ग्राम सभा सदस्य सूचना दी गई पिछले पंचवर्षीय योजना का विकास जमीन पर नहीं है ना ग्राम सभा में स्टील लाइफ कुर्सी सफाई कर्मचारी सिर्फ रंगाई पुताई विद्यालय की पंचायत भवन की होती है पिछले पंचवर्षीय योजना में खुली बैठक हुई थी जिसमें कार्यवाही रजिस्टर पर ग्राम वासियों विकास का आश्वासन लिखकर दिखाया पढ़ाया जाता है आज तक कुछ जगह ऐसी भी हैं की नाप दान का पानी कुआं में जाता लेकिन बार-बार लिखित दिए जाने के बाद भी बजट नहीं रहता ग्राम सभा परसुही ने विकास कराने की कृपा की जाए इंडिया न्यूज़ दर्पण मनोज कुमार बीकापुर रिपोर्टर

India News Darpan

नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।

Related Articles

Back to top button