उत्तर प्रदेशचन्दौली

मस्जिद गली में रहने वाली लक्ष्मी की हत्या को लेकर पुलिस की जांच

ब्यूरो रिपोर्ट सत्येंद्र कुमार दुबे कुशीनगर।

कुशीनगर : हत्या के पहले संघर्ष किया था लक्ष्मी ने तमकुहीराज कस्बे के वार्ड नंबर एक मस्जिद गली में रहने वाली लक्ष्मी की हत्या को लेकर पुलिस की जांच में कई बातें सामने आई हैं।घटनास्थल हत्या से पहले संघर्ष की कहानी भी बयां कर रहा था। गर्दन पर आगे की ओर निशान भी हत्या की ओर इशारा कर रहे हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी हत्या की गवाही देती है। पति और उसके बीच दूरियां हो गई थीं। बेटी ही कह रही थी कि पिता दो साल से घर नहीं आए थे।

पुलिस के मुताबिक लक्ष्मी का शव जहां पड़ा था, वहां मंगलसूत्र टूटकर गिरा हुआ मिला। मंगलसूत्र के मोती बिखरे थे। उसकी कलाई की चूड़ियां टूटी थीं। यह दृश्य हत्या से पहले संघर्ष की दास्तां बयां कर रही थी। गले पर आगे रस्सी की डोर से कसने का निशान था। यह निशान एक सेंटीमीटर मोटी रस्सी का था, मौके से जो रस्सी बरामद हुई वह भी उतनी बड़ी है। महिला के गले पर आगे ही रस्सी का निशान था, जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि सोते समय उसकी हत्या की गई है।पुलिस के मुताबिक मृतका के घर का दरवाजा बाहर से खुला था, जिससे परिस्थितियां हत्या की तरफ इशारा कर रही हैं। लक्ष्मी का पति दयाशंकर बेलदार पहले तमकुहीराज कस्बे में मिठाई की दुकान चलाता था। बाद में मुंबई कमाने चला गया। उसने तीन शादियां की हैं।

पुलिस जांच में पता चला है कि पहली पत्नी की मौत हो गई है, दूसरी एक महीने बाद छोड़कर चली गई और तीसरी पत्नी लक्ष्मी की गला दबाकर हत्या हो गई। मृतका के तीनों बच्चे नौ साल की बेटी दिव्या, छह साल का बेटा राजन और चार साल का बेटा रंजन हैं। हालांकि, बच्चों की बुआ के पास भेजा गया है। वह तमकुहीराज कस्बे में रहती हैं। पुलिस ने जांच के लिहाज से पूरे घर को सील कर दिया है। एसपी धवल जायसवाल, एएसपी रितेश सिंह, सीओ जितेंद्र सिंह कालरा ने फॉरेंसिक टीम के साथ पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया।

India News Darpan

नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।

Related Articles

Back to top button