
जनपद शाहजहांपुर के ब्लाक बंडा के गांव तेंदुआ नगरिया में तथा उसके आस-पड़ोस के सभी गांव में किसानों को बन गई है बेहद ज्यादा परेशानी, परेशानी बन बैठे हैं या खुले हुए जानवर, (सांड) क्योंकि तेंदुआ नगरिया में खुले हुए जानवरों की संख्या कम से कम 200 हो गई है नहीं तो इस गांव के लगभग 20 15 किलोमीटर पर कोई गौशाला नहीं बना हुआ है नहीं तो इस गांव में गौशाला बना है इसीलिए किसानों को बहुत परेशानी हो रही है इन खुले हुए जानवरों से यहां के किसानों को रात में भी सोना बहुत मुश्किल हो गया है पूरी पूरी रात अपने खेतों में जाकर इनको देखते हैं कहीं खेत में कोई नुकसान ना कर दे इनसे इन किसानों का बहुत नुकसान होता है इनसे इस गांव के किसान तथा इस गांव के आस पड़ोस के गांव वाले किसान बहुत परेशान है इसलिए इस गांव के किसान तथा इस गांव के चारों ओर गांव वाले किसानों का (सरकार) से कहना है जल्दी से जल्दी यहां किन जानवरों के लिए गौशाला बनवाया जाए नहीं तो इन जानवरों को पकड़कर कहीं दूसरे गौशाला में भिजवा दिया जाए*विमलेश कुमार
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


