जिला बदायूं उसावां थाना पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी आपको बता दें कि पूरा मामला कस्बा उसावां का है। जहां 23/03/2023 को जियो मोबाईल दुकान पर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था जो की आज दिनांक 24*04/2023 को उसावां थाना पुलिस के द्वारा चोरी की घटना को अंजाम देने वाला व्यक्ति अमित पुत्र राम रहीश निवासी ग्राम हंसी नगला थाना कलान जनपद शाहजहांपुर को चोरी करने में प्रयुक्त सब्बल एक टार्च चादर के गिरफ्तार किया गया
जिला बदायूं उसावां थाना पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी आपको बता दें कि पूरा मामला कस्बा उसावां का है। जहां 23/03/2023 को जियो मोबाईल दुकान पर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था जो की आज दिनांक 24*04/2023 को उसावां थाना पुलिस के द्वारा चोरी की घटना को अंजाम देने वाला व्यक्ति अमित पुत्र राम रहीश निवासी ग्राम हंसी नगला थाना कलान जनपद शाहजहांपुर को चोरी करने में प्रयुक्त सब्बल एक टार्च चादर के गिरफ्तार किया गया

*जिला बदायूं उसावां थाना पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी
आपको बता दें कि पूरा मामला कस्बा उसावां का है। जहां 23/03/2023 को जियो मोबाईल दुकान पर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था जो की आज दिनांक 24*04/2023 को उसावां थाना पुलिस के द्वारा चोरी की घटना को अंजाम देने वाला व्यक्ति अमित पुत्र राम रहीश निवासी ग्राम हंसी नगला थाना कलान जनपद शाहजहांपुर को चोरी करने में प्रयुक्त सब्बल एक टार्च चादर के गिरफ्तार किया गया कब्जे से एक तमंचा 12 बोर व 02 करतूश जिंदा 12 बोर पास से बरामद कर उसके विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 082/23धारा 3/25 1B AA एक्ट पंजीकृत कर माननीय न्यायालय जनपद बदायूं के समक्ष पेश करने हेतु भेजा गया।
*गिरफ्तार करने वाली टीम*
1*रामेंद्र सिंह उसावां थाना अध्यक्ष
2 उप निरीक्षक जोगिंदर सिंह
3 काo 1182 जितेंद्र कुमार
4 काo 1739 साहब सिंह थाना उसावां जनपद बदायूँ*
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


