उत्तर प्रदेशबलरामपुर

बसपा ने शाबान अली पर लगाया दाँव,

बलरामपुर। जनपद में नगर निकाय चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों ने चुनाव जीतने के लिए राजनीतिक बिसात बिछानी शुरू कर दी है। भारतीय जनता पार्टी पिछले बीस वर्ष से बलरामपुर नगर पालिका परिषद चेयरमैन का सीट नहीं जीत पाई है। इस बार नगर पालिका परिषद अध्यक्ष की कुर्सी जितने के लिए पूरा दमख़म लगा रही है।

बलरामपुर में 2 नगर पालिका परिषद व तीन नगर पंचायत की सीटें है। जिसमें नगर पालिका परिषद बलरामपुर और उतरौला नगर पालिका परिषद उतरौला के साथ साथ पचपेड़वा , गैसडी एवं तुलसीपुर नगर पंचायत की सीट है । जहाँ पर अध्यक्ष पद को लेकर घमासान मच गया है। सबसे दिलचस्प मुकाबला बलरामपुर नगर पालिका परिषद अध्यक्ष के लिए है । जहाँ पर भारतीय जनता पार्टी ने सारे लोगों की उम्मीदों को दर किनार करते हुए युवा समाज सेवी धीरेन्द्र प्रताप सिंह ‘धीरू’ को अपना प्रत्याशी बनाया है।

दूसरी तरफ बसपा ने निवर्तमान चेयरमैन किताबुन्ननिशा के पति शाबान अली पर अपना दाँव लगाया है। इसी तरह समाजवादी पार्टी ने तीन बार के चैयरमैन रह चुके मो० जावेद हसन की पत्नी व पूर्व चेयरमैन इशरत जमाल पर एक बार फिर अपना दाँव लगाया है। जबकि कांग्रेस पार्टी ने युवा कांग्रेस नेता राशिद अजीज की पत्नी शबाना को प्रत्याशी के रूप में उतारा है। हालांकि अभी 4 मई को मतदान होना है, लेकिन अभी दलों के प्रत्याशी जनता की परिक्रमा करने लगे है। अब देखना यह है की जनता किस प्रत्याशी को अपना आशीर्वाद देती है। इसका उत्तर मतगणना के बाद ही मिलेगा।

India News Darpan

नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।

Related Articles

Back to top button