लटांव गांव की सड़क के किनारे गड्ढ़े में मिली लाश,

लटांव गांव की सड़क के किनारे गड्ढ़े में मिली लाश, अज्ञात युवक की नहीं हो पा रही है पहचान
इंडिया न्यूज़ दर्पण
तहसील रिपोर्टर. करन भास्कर चन्दौली उत्तर प्रदेश
यू पी
चन्दौली :चंदौली जिले के शहाबगंज थाना क्षेत्र के लटांव गांव में रविवार की सुबह ग्रामीणों ने देखा कि सड़क के किनारे पूरब दिशा गड्ढे में एक युवक का शव पड़ा हुआ है, जिससे ग्रामीणों में सनसनी फैल गयी। हालांकि काफी मशक्कत के बाद भी पुलिस शव की पहचान करने में अभी तक फेल रही है। वहीं उसकी तस्वीर आसपास के थानों में भेजी जा रही है।
ग्रामीणों ने मामले की सूचना तुरंत शहाबगंज पुलिस को दी, जिस पर पुलिस क्षेत्राधिकारी रघुराज मौके पर पहुंच कर शव को किसी प्रकार गड्ढे से बाहर निकलवाया। इसके बाद काफी देर तक उसकी शिनाख्त का प्रयास किया, लेकिन मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी।
इस संबंध मे पुलिस क्षेत्राधिकारी रघुराज ने बताया कि मृतक की आयु लगभग 35 से 36 वर्ष के आसपास है और उसके शरीर पर चोट के वर्ष के आसपास है और उसके शरीर पर चोट के निशान भी नहीं दिख रहे हैं। गड्ढे में पानी कम होने के कारण शव पट अवस्था में पड़ा था, जिसको ग्रामीणों की सूचना पर कब्जे में लेकर शिनाख्त करने की कोशिश की जा रही। फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मृतक की पहचान के प्रयास के लिए आसपास के थानों से लापता लोगों के बारे में जानकारी एकत्रित की जा रही
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


