उत्तर प्रदेशकुशीनगर

नगद 40,000/- रुपये के साथ किया गया गिरफ्तार

। कुशीनगर चोरी के मुकदमे में वांछित अभियुक्त को 01 अदद मोबाइल फोन, 01 अदद मोटरसाइकिल व नगद 40,000/- रुपये के साथ किया गया गिरफ्तार।-पुलिस अधीक्षक कुशीनगर धवल जायसवाल के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना कसया, स्वाट व सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर सपहा चौराहे के पास से मु0अ0सं0 293/2023 धारा 379 भादवि0 में वांछित अभियुक्त प्रभुनाथ पांडे पुत्र पंचदेव पांडे पता सरगटिया करण पट्टी थाना सेवरही जनपद कुशीनगर हा0मु0 विदेशी टोला थाना थावे जिला गोपालगंज बिहार को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 01 अदद मोबाइल फोन नोकिया की पैड, 01 अदद मोटरसाइकिल पल्सर वाहन संख्या BR 28 U 9987 व नगद 40,000/- रुपये बरामद किया गया। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर उपरोक्त मुकदमे में धारा 411 भादवि0 की बढ़ोत्तरी कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। पंजीकृत अभियोग-मु0अ0सं0 293/2023 धारा 379/411 भादवि0 थाना कसया जनपद कुशीगनर गिरफ्तार अभियुक्त-

प्रभुनाथ पांडे पुत्र पंचदेव पांडे पता सरगटिया करण पट्टी थाना सेवरही जनपद कुशीनगर हा0मु0 विदेशी टोला थाना थावे जिला गोपालगंज बिहार बरामदगी का विवरणः1-एक अदद मो0सा0 पल्सर वाहन नं0 BR 28 U 9987

2-एक अदद मोबाइल फोन नोकिया की पैड

3-नगद 40,000/- रुपये बरामदगी/गिरफ्तारी करने वाली टीमः1. प्र0नि0 श्री आशुतोष कुमार तिवारी थाना कसया जनपद कुशीनगर।

2. नि0 सुशील कुमार शुक्ला प्रभारी स्वाट टीम जनपद कुशीनगर ।

3. उ0नि0 श्री आलोक कुमार स्वाट टीम जनपद कुशीनगर।

4. उ0नि0 श्री शरद भारती प्रभारी सर्विलान्स सेल जनपद कुशीनगर

5. उ0न0 श्री अवनीश कुमार सिंह चौकी प्रभारी कुशीनगर

6. उ0नि0 श्री विवेक कुमार पाण्डेय थाना कसया जनपद कुशीनगर।

7. हे0का0 सनातन सिंह स्वाट टीम जनपद कुशीनगर।

8. हे0का0 योगेन्द्र प्रसाद स्वाट टीम जनपद कुशीनगर।

9. क0आ0 सुशील सिह सर्विलान्स सेल जनपद कुशीनगर

10. क0आ0 शम्मी सर्विलान्स सेल जनपद कुशीनगर

11. हे0का0 अभिषेक यादव सर्विलान्स सेल जनपद कुशीनगर

12. का0 आतीश यादव सर्विलान्स सेल जनपद कुशीनगर

13. का0 राघवेन्द्र सिंह स्वाट टीम जनपद कुशीनगर।

14. का0 चन्द्रशेखर यादव स्वाट टीम जनपद कुशीनगर।

15. का0 संदीप भास्कर स्वाट टीम जनपद कुशीनगर।

16. का0 शिवानन्द सिंह स्वाट टीम जनपद कुशीनगर।

India News Darpan

नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।

Related Articles

Back to top button