
बैतूल (अनिल दवन्डे) । थाना चिचोली क्षेत्रान्तर्गत पिछले कुछ दिनो से पनडुब्बी मोटर चोरी सूचना प्राप्त हो रही थी। अज्ञात आरोपी के विरूद्ध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। प्रकरण मे पुलिस अधीक्षक बैतूल के मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बैतूल तथा एसडीओपी शाहपुर के निर्देशन चोरी गई मोटर की बरामदगी हेतु थाने से टीम गठित की गई। मुखबिर की सूचना पर संदेही किशोर पिता रामबकस उईके उम्र 31 साल निवासी सीताडोंगरी एवं बाबा उर्फ युवराज पिता धारासिंग उईके उम्र 22 साल निवासी हर्राबाडी को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई जिन्होने पनडुब्बी मोटर चोरी का जुर्म स्वीकार किया।
लगभग 1 लाख कीमत है मोटर कि
आरोपियो के शिनाख्त पर 04 मोटर बरामद की गई है, जिनमे से एक सौलर सिस्टम से चलने वाली मोटर कीमत 72000 रू. और अन्य 03 पनडुब्बी मोटर कीमत 30000 रू. कुल कीमत 01 लाख रूपये लगभग की मोटर जप्त की गई है अन्य के संबंध में पूछताछ की जा रही है। उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी निरीक्षक तरन्नुम खान, उनि खुशहाल बघेल, सउनि. मुलायमसिह, प्र0आर0 जाकिर, प्रधान आरक्षक गोविन्द, आरक्षक मनीष, आरक्षक दिलीप, आरक्षक शुभम की विशेष भूमिका रही है।
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।



