थाना सादुल्लाहनगर में आगामी त्योहार को लेकर पीस कमेटी की बैठक हुई सम्पन्न

रिपोर्ट– कृष्ण मुरारी
सादुल्लानगर/बलरामपुर। जनपद बलरामपुर के थाना सादुल्लानगर परिसर में थानाध्यक्ष सादुल्लानगर बृजानंद सिंह के नेतृत्व मे आगामी त्यौहार ईद-उल-फितर एवं परशुराम जयन्ती व अक्षय तृतीया त्योहार को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु पीस कमेटी की बैठक की गई। बैठक मे थाना क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले मस्जिद के इमाम, मौलाना/मोलवी, मन्दिर के पुजारी व अध्यक्ष एवं आस पास क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्त्ता, सम्भ्रान्त व्यक्तियों (हिन्दू/मुस्लिम), ग्राम सभा प्रधान, व्यापार मण्डल नगर अध्यक्ष दीपचन्द जायसवाल, भाजपा नेता रमेश चन्द्र तिवारी, राजस्व विभाग के लेखपाल सुनील कुमार शिल्पकार आदि लोग भारी संख्या में मौजूद रहे। थानाध्यक्ष द्वारा उपस्थिति सभी लोगो को बताया गया कि ईद के त्यौहार को आपसी भाईचारे के साथ मनाएं। कहीं भी किसी प्रकार की कोई असुविधा होती है तो तत्काल थाना सादुल्लाहनगर पर सूचित करें या डायल 112 पर सूचना दें। आप लोगो की सेवा मे पुलिस टीम सदैव तत्पर है। इसके साथ-साथ कहीं भी कोई अराजकतत्व माहौल बिगाड़ने की कोशिश करता है तो उसके साथ सख़्ती से निपटा जायेगा। अगर सोशल मीडिया पर कोई आपत्तिजनक टिप्पणी करता है तो उसके खिलाफ तत्काल वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
मीटिंग में उपस्थित लोगों से त्यौहार के सम्बन्ध में समस्या/विवाद के बारे में पूछा गया तो किसीने कोई विवाद/समस्या नहीं बताया। सभी ने त्यौहार को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु सहयोग की बात कही।
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


