
सत्येंद्र कुमार दुबे कुशीनगर।
कुशीनगर थाना विशुनपुरा के शाहपुर उच्चाकी पट्टी में लगी भीषण आग से ग्रामीणों ने मकान की खिड़की तोड़ कर 02 बच्चे और मां को बचाया।थाना विशुनपुरा के शाहपुर उच्चाकी पट्टी में अज्ञात कारणों से लगी आग जिसमे लाखो रुपए की छती हुई है ।बताते चले की अज्ञात कारणों से लगी आग देखते देखते विकराल रूप धारण कर लिया ।मन्नू प्रसाद का परिवार अपने मकान में चारो तरफ से आग से घिरा देख कर चिलाने लगे जब ग्रामीणों को बच्चो की रोने की आवाज सुनाई दिया तो कुछ लोगो ने मकान का खिड़की तोड़ कर दो बच्चे और मां को सुरक्षित घर से बाहर निकाल कर जान बचाई !इस आग जनी में जान मॉल का भी नुकसान हुआ है जिसमे एक भैंस और दो बकरीय जल कर मर गई । आग की लपटे इतना ज्यादा थी की किसी को भी कोई सामान घर से बाहर निकलने की मौका नही मिल पाया । आग जननी के शिकार हुए नन्दलाल,रामरेखा मुसहर , छठु मुसहर, कमल मुसहर ,रामबेलास मुसहर,सुखाल मुसहर, जवाहिर मुसहर, बलेसर मुसहर, हृदयानंद मुसहर, कुमरेश मुसहर, चनर मुसहर, व लक्ष्मण मुसहर की दो बकरिया एवम एक भैंस जल कर खाक हो गई। बार बार फायर बिग्रेड को फोन करने की कोशिश किया गया लेकिन नंबर नहीं लग रहा था मुसहर बस्ती जलकर आग अपने आप धीमी हो गई लेकिन लेकिन आग बुझाने वाली टीम नहीं पहुंची मौके पर पुलिस प्रशासन एवम हल्का लेखपाल पहुंच कर आग जननी में हुए नुकसान का आकलन कर रहे है l
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


