उत्तर प्रदेशबलरामपुर
Trending

उतरौला नगरपालिका अध्यक्ष पद की सपा प्रत्याशी का नामांकन निरस्त

रिपोर्ट– बी०पी० बौद्ध

बलरामपुर। नगर निकाय चुनाव में जनपद के उतरौला नगर पालिका परिषद अध्यक्ष पद की समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी हिना कौशर का पर्चा खारिज कर दिया गया है। सपा प्रत्याशी का नामांकन निरस्त होने पर पार्टी कार्यकर्ताओं व डॉ० हिना के समर्थकों में हड़कंप मच गया।
बताया जा रहा है कि डॉ० हिना कौशर​​​​​​ जिले के एक प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर संविदा पर तैनात है। इसको लेकर भाजपा ने आपत्ति दर्ज कराई गई थी। मामला सही पाए जाने पर उतरौला के एसडीएम संतोष कुमार ओझा ने नामांकन निरस्त कर दिया है। बताया जा रहा है कि सपा प्रत्याशी ने अपना इस्तीफा सीएमओ या उच्चाधिकारियों को न भेजकर अपने स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी को भेजा था। संविदा पर तैनाती के आधार पर सपा प्रत्याशी का पर्चा खारिज कर दिया गया है।
बताया जा रहा है कि सपा प्रत्याशी का नामांकन निरस्त होने की खबर जंगल में आग की तरह फ़ैल गई और सपा समर्थकों में हड़कंप मच गया। पूर्व मंत्री एस०पी० यादव ने बताया कि सपा प्रत्याशी के नामांकन निरस्त होने की जानकारी आला कामन को दे दी गई है। उतरौला के वरिष्ठ सपा नेता एजाज मलिक को नगर पालिका परिषद उतरौला के अध्यक्ष पद के समर्थन देने के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव व प्रदेश से पत्र भेजा गया है। देर शाम तक शीर्ष नेतृत्व की ओर से अंतिम फैसला लेने की पूरी संभावना है।

India News Darpan

नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।

Related Articles

Back to top button