दबंग महिला कोटेदार बांट रही थी कंकड़ वाला गेहूं, जांच करने पहुंची चन्दौली की टीम

दबंग महिला कोटेदार बांट रही थी कंकड़ वाला गेहूं, जांच करने पहुंची चन्दौली की टीम
तहसील रिपोर्टर. करन भास्कर चन्दौली उत्तर प्रदेश
यू पी
चन्दौली जनपद के बरहनी ब्लॉक अंतर्गत ओयरचक गाँव का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें महिला कोटेदार द्वारा कंकड़ वाले राशन का वितरण किया गया है। वीडियो को संज्ञान में लेते हुए एसडीएम दिग्विजय प्रताप सिंह ने आपूर्ति निरीक्षक को तत्काल टीम के साथ निरीक्षण कर उचित कार्रवाई हेतु निर्देशित किया तो आज सुबह आपूर्ति निरीक्षक नरेंद्र प्रताप चौबे के नेतृत्व में खाद्यान्न आपूर्ति विभाग की टीम ने बरहनी ब्लाक के ओयरचक गांव में पहुंचकर कोटे की दुकान का निरीक्षण किया।हालांकि इस दौरान दबंग और भ्रष्टाचार में लिप्त महिला कोटेदार नीलम देवी मौके से गायब मिली। फिलहाल मौके पर जुटी ग्रामीणों की भारी भीड़ से वार्ता और कोटेदार के स्टाकों की जांच कर टीम रवाना हो गई।
आपूर्ति निरीक्षक ने बताया कि कोटेदार के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है, उसे सारे अभिलेखों के साथ आफिस में प्रस्तुत होना है। उसके पश्चात ही कोई कार्यवाही की जाएगी।
आपको बता दें कि बरहनी ब्लाक के ओयरचक गांव में दबंग महिला कोटेदार की मनमानी से जनता त्रस्त है। राशन वितरण के क्रम में उसके द्वारा पर्याप्त मात्रा में मिट्टी के कंकड़ मिले गेहूं का खाद्यान्न लाभार्थियों के बीच वितरण कर दिया गया।इतना ही नहीं ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि महिला कोटेदार द्वारा कांटा में हेर फेर कर घटतौली का कार्य भी काफी समय से किया जाता रहा है। शिकायत करने पर उसके द्वारा धमकी देते हुए मौके से भगा दिया जाता है।
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


