
ब्यूरो रिपोर्ट सत्येंद्र कुमार दुबे कुशीनगर ।
कुशीनगर : बच्चे मन के सच्चे सेवक जान्ह्वी विनय को जीत की बधाई देने घर पहुची।। ये तो सच है बच्चे मन के सच्चे होते है सदर मुख्यालय पडरौना नगर पालिका परिषद चुनाव में निवर्तमान चेयरमैन विनय जायसवाल को भारतीय जनता पार्टी द्वारा तीसरी बार पुनः टिकट दिए जाने पर नगर में हर्षोल्लास का माहौल कायम हैइसी कड़ी में आज सोमवार को विनय जायसवाल ने पडरौना नगर के हजारों समर्थकों के साथ गाजा बाजा लिए बड़े धूमधाम से पर्चा दाखिला करने निकले जो आज सोमवार जनपद के लिए ऐतिहासिक रही जिनको नगर पालिका क्षेत्र सहित शहर के लोग भी जीत की अग्रिम बधाई देते हुए नजर आए,इसी कड़ी में देर शाम पडरौना नगर के सेंट्रल बैंक रोड निवासी मिस्टर संजय शर्मा की मासूम बेटी सेंट थ्रेसर स्कूलके कक्षा 7 की छात्रा पुत्री जान्ह्वी शर्मा बुके लेकर बधाई देने घर पहुची लेकिन नगर भ्रमण में व्यस्तता से विनय जायसवाल को आने में काफी देर हुई फिर भी बच्ची जिद्द में अग्रिम जीत की गिफ्ट देने के लिए अपने पापा एवं छोटे भाई के साथ घर पर इंतजार करती रही काफी देर बाद जब विनय जायसवाल नगर क्षेत्र से लौटे तो बच्ची ने बुके देकर जीत की शुभकामनाएं देकर खुशी जाहिर की।ऐसे में मासूम बच्ची जान्ह्वी से पूछने कही कि होश संभालने के बाद मैं विनय जायसवाल को लॉकडाउन से जानती हूं Idhar द्वारा हर घर कोरोना जैसे घातक महामारी रोग से शहर वाशियों को बचाने के लिए दिन रात हर दरवाजे पर सेंट्रलाइजर दवा का छिड़काव करते देखी हूं और पूर्व से उनके तमाम मानवीय कार्यो को देखी और मोहल्ले के बच्चो से सुनी हूं, जिससे प्रभावित होकर आज पुनः नगर वाशियों से विनय जायसवाल को जिताने की अपील लेकर उनको बधाई देने आई हूं। इस प्रकार मौजूद लोगों ने बच्ची की नेक सोच और प्रेरणा को देख सिख लेते हुए सोचने पर मजबूर हुए।
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


