
रिपोर्ट– बी०पी० बौद्ध
बलरामपुर। नगर निकाय चुनाव को देखते हुए पुलिस ने मादक पदार्थ और अवैध शराब की बिक्री के खिलाफ अभियान शुरू कर दिया है। पुलिस अभियान में गैसड़ी कोतवाली की पुलिस ने 75 लीटर अवैध शराब के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।
बताया जा रहा है कि गैसड़ी कोतवाली की पुलिस टीम गस्त पर थी, तभी पुलिस को सूचना मिली कि दो व्यक्ति अवैध शराब बिक्री के लिए लेकर जा रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस सक्रिय हो गई और मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान पर जा पहुँची। पुलिस टीम द्वारा सोनपुर धनधरा के पास दो व्यक्ति आते हुए दिखे जिनके झोले की तलाशी ली गई।
तलाशी के दौरान दुर्गेश कुनार मौर्य पुत्र हनुमान प्रसाद मौर्य निवासी सोनपुर धनधरा के पास से 20 लीटर और जय प्रकाश पुत्र पाटनदीन निवासी सोनपुर धनधरा के पास से 25 लीटर अवैध शराब बरामद किया। इसी तरह गैसड़ी कोतवाली की पुलिस ने भुवनडीह लालपुर गाँव से एक व्यक्ति के पास से 30 लीटर अवैध शराब बरामद किया है।
पुलिस ने भोला पत्थरकट्ट पुत्र रामसरन निवासी भुवनडीह लालपुर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 30 लीटर अवैध शराब बरामद किया है, जिसे वह बिक्री के लिए लेकर जा रहा था। पुलिस ने तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायलय के लिए रवाना कर दिया है।
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


