जनपद के 2 नगर पालिका व 3 नगर पंचायत के लिए कुल 94 प्रत्याशियों ने किया नामांकन

बलरामपुर। नगरीय निकाय समान्य निर्वाचन-2023 के अन्तर्गत नगर पालिका परिषद, नगर पंचायत के अध्यक्ष, सभासद पद के लिए होने वाले चुनाव के नामांकन के अन्तिम दिन आज सोमवार तक अध्यक्ष पद के लिए जिले की दो नगर पालिका परिषद और तीन नगर पंचायत के लिए कुल 94 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन किया।
नगर पालिका परिषद बलरामपुर से अध्यक्ष पद के लिए सोमवार को 15 प्रत्याशी ने नामांकन किया। इस तरह नगर पालिका बलरामपुर में कुल 23 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन किया गया। सभी वार्डो में सभासद के लिए कुल 150 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन पत्र जमा किया गया। नगर पंचायत तुलसीपुर से अध्यक्ष पद हेतु आज 07 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन किया गया कुल 18 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन किया जा चुका है।
सभी वार्डों में सभासद के लिए कुल 88 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन पत्र जमा किया गया। नगर पंचायत पचपेड़वा से अध्यक्ष पद हेतु आज 07 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन किया गया कुल 25 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन पत्र जमा किया गया। सभी वार्डो में सभासद के लिए कुल 128 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन पत्र जमा किया गया।
नगर पंचायत गैसड़ी से अध्यक्ष पद हेतु आज 8 प्रत्याशी द्वारा नामांकन किया गया कुल 17 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन किया जा चुका है। सभी वार्डों में सभासद के लिए कुल 74 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन पत्र जमा किया गया। नगर पालिका परिषद उतरौला से अध्यक्ष पद हेतु 8 प्रत्याशी द्वारा नामांकन किया गया कुल 11 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन किया गया। सभी वार्डो में सभासद के लिए कुल 113 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन पत्र जमा किया गया।
रिपोर्ट– बी०पी० बौद्ध
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


