नगर पालिका परिषद बलरामपुर के लिए भाजपा, सपा एवं बसपा के प्रत्याशियों ने किया नामांकन

रिपोर्ट– बी०पी० बौद्ध
बलरामपुर। जनपद में नगर निकाय चुनाव के लिए नामांकन के अन्तिम दिन सोमवार को भाजपा, सपा और बसपा सहित अन्य प्रत्याशियों ने अपना पर्चा दाखिल किया। बलरामपुर से भाजपा प्रत्याशी धीरेन्द्र प्रताप सिंह धीरू ने दो सेटों में अपना नामांकन दाखिल किया। उनके साथ देवीपाटन मन्दिर के महंत मिथलेश नाथ योगी, पूर्व सांसद दद्दन मिश्र, विधायक पलटूराम, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह समेत भाजपा के तमाम नेता मौजूद रहे।
समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी इशरत जमाल ने भी दो सेटों में अपना नामांकन दाखिल किया। सपा प्रत्याशी के साथ पूर्व मंत्री शिव प्रताप यादव, पूर्व विधायक राम सागर अकेला, समाजवादी युवजन सभा के पूर्व जिलाध्यक्ष राकेश यादव, पूर्व जिला महा सचिव इकबाल जावेद, सफीउल्ला खां सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे।
बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी शाबान अली ने अपने समर्थकों के साथ अपना नामांकन दाखिल किया। बसपा प्रत्याशी शाबान अली के साथ बसपा के सांसद राम शिरोमणि वर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष हरी राम बौद्ध, श्याम किशोर गौतम, अकरम कुरेशी, मुजीब अहमद सहित पार्टी के अनेक पदाधिकारी व बसपा समर्थक मौजूद रहे।
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


