नालंदा संस्था द्वारा संचालित लर्निंग हब के बच्चों ने स्कूल चलो अभियान जागरूकता रैली निकाली।

रिपोर्ट – कृष्ण मुरारी
रेहरा बाजार / बलरामपुर: शिक्षा क्षेत्र रेहरा बाजार के अंतर्गत ग्राम पिपरा ग्रंट बनकटवा, रसूलडीह, खोझवा, अलाउद्दीनपुर, जमालजोत, इटई अब्दुल्लाह, आदि ग्रामों में यूनिसेफ के सहयोग से नालंदा संस्था द्वारा संचालित लर्निंग हब के बच्चों ने स्कूल चलो अभियान के तहत परिषदीय विद्यालय में नामांकन बढ़ाने हेतु जागरूकता रैली निकाली गई। यह रैली गांव की गलियों से होते हुए नजदीकी प्राथमिक विद्यालय पहुंची रैली में शामिल बच्चे अपने हाथों में स्लोगन लिखे तख्तियों को पकड़े हुए जन जागरूकता नारा लगा रहे थे संस्था के कार्यकारी निदेशक प्रभात झा ने बताया कि जनपद बलरामपुर के आउट ऑफ स्कूल व मकतब मदरसा में सिर्फ दीनी तालीम हासिल कर रहे चिन्हित बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए यूनिसेफ वह नालंदा के सहयोग से कार्यक्रम चलाया जा रहा है जिसमें कुल 778 बच्चे निर्धारित लर्निंग हब में भाषा गणित की दक्षता प्राप्त कर रहे हैं जिन्हें अब स्कूली शिक्षा प्राप्त करने के लिए आसपास के प्राथमिक विद्यालय में नामांकन कराना है। यह कार्यक्रम संस्था के जिला समन्वय पंकज कुमार मौर्य व जिला सुपरवाइजर अमानत अली के कुशल निर्देशन में संपन्न किया गया। इस मौके पर अनुदेशक जोहरा परवीन , सायमा खातून, शहातअली, सबीना खातून , मानसी श्रीवास्तव , उर्मिला देवी एवं मोहम्मद अशफाक उस्मानी ने विशेष सहयोग किया।
*रिपोर्ट – कृष्ण मुरारी*
*क्राइम संवाददाता बलरामपुर*
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


