मध्य प्रदेशमुरैना

जुल्मी जब जब जुल्म करेगा सत्ता के हथियारों से चप्पा चप्पा गूंज उठेगा इंकलाब के नारों से 

जुल्मी जब जब जुल्म करेगा सत्ता के हथियारों से चप्पा चप्पा गूंज उठेगा इंकलाब के नारों से

आज आम आदमी पार्टी के यशस्वी जिलाध्यक्ष श्री विजयराजे सिंह परमार जी के नेतृत्व में हमारीआम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय पार्टी बनने और दिन रात देश में बढ़ती जा रही लोकप्रियता से बुरी तरह डरी केंद्र की मोदी सरकार की तानाशाही की अब इंतिहा हो रही हैं मोदी जी ने अपनी पालतू तोता एजेंसी सीबीआई के द्वारा आमआदमी पार्टी के मुखिया हम सब के प्रेरणा स्त्रोत,आदर्श राष्ट्रीय आयोजक अरविंद केजरीवाल जी को कल के सीबीआई ने समन भेजा हैं और अरविंद जी को गिरफ्तार करने की साजिश है और ये हम सबके लिए चुनौती हैं जिसके विरोध पूरे देश के साथ-साथ मुरैना जिले में भी आज आम आदमी पार्टी द्वारा जबरजस्त विरोध प्रदर्शन किया गया। और लोकतंत्र की हत्या करने वाली केंद्र की भाजपा सरकार को एक संदेश दिया है कि अगर हमारे देश के सबसे ईमानदार नेता आदरणीय श्री अरविन्द केजरीवाल जी पर कोई भी झूठी कार्यवाही करने की कोशिश की गई तो आम आदमी पार्टी द्वारा देशभर में उग्र आंदोलन किया जाएगा और केंद्र की हिटलरशाही सरकार से ईंट से ईंट बजा दी जायेगी-जय हिन्द

आज विरोध प्रदर्शन करने वाले आम आदमी पार्टी के संघर्षशील कार्यकर्तागण-पदाधिकारीगण-

श्री विजयराजे सिंह परमार जी

श्री शोभाराम वाल्मीकि जी वरिष्ठ नेता

श्री ओमप्रकाश डंडोतिया जी वरिष्ठ नेता

श्री जय प्रकाश सिकरवार जी

श्री रामबक्स सिंह तौमर जी

श्री शिवदत्त शर्मा जी

श्री विष्णु दत्त शर्मा जी

श्री भगबान सिंह सिकरवार जी

श्री सोनपाल परिहार जी

श्री अनिल शर्मा जी

श्री लखन सिंह जी

श्री विष्णु शर्मा जी

श्री भीमसेन तोमर जी जरा

श्री प्रयागराज शर्मा जी

श्री लक्ष्मण प्रजापति जी

श्री ब्रह्मजीत सखवार जी

श्री संतोषी लाल शुक्ला जी

श्री रामराज सिंह यादव जी

श्री रवि मल्होत्रा जी

आदि अन्य सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने शामिल होकर विरोध प्रदर्शन किया।

निवेदक

आम आदमी पार्टी मुरैना मध्यप्रदेश

 

* स्थान- हनुमान चौराहा मुरैना*

*समय : सुबह 11 बजे*

*दिनांक : 16/04/2023 रविवार*

-निवेदक-

आम आदमी पार्टी मुरैना मध्यप्रदेश।

India News Darpan

नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।

Related Articles

Back to top button